scorecardresearch
 

खराब एयरबैग्स को दुरुस्त करने होंडा ने भारत में वापस मंगाई 41580 कारें

अगर आप होंडा की कार उपयोग करते हैं तो कंपनी इन कारों को खराब एयरबैग्स को दुरुस्त करने के लिए वापस मंगाया है.

Advertisement
X
होंडा ने भारत में वापस मंगाई 41580 कारें
होंडा ने भारत में वापस मंगाई 41580 कारें

जापानी कंपनी होंडा ने भारत में अपनी पुराने जेनेरेशन की 41580 कार में फॉल्टी एयरबैग्स को दुरूस्त करने के लिए वापस मांगा है. कंपनी की ये ग्लोबल कैंपेन का हिस्सा है. जिन एयरबैग में खराबी है उन्हें कंपनी वापस मंगा रही है. वापस मंगाई गई कारों में Accord, Civic, City और Jazz शामिल है.

HCIL द्वारा भारत में ये मरम्मत फ्री में की जाएगी. खराब एयरबैग्स को वापस मंगाने के लिए कंपनी तुरंत ग्राहकों को कॉन्टैक्ट करेगी.

लॉन्च से पहले दिखी बजाज Pulsar 200NS 2017, जानें कीमत और फीचर्स

कुल 41,580 कारों में से 7,265 यूनिट Jazz, 1200 यूनिट Civic और 659 यूनिट Accord के वापस मांगे गए हैं.

कंपनी ने अपने सबसे ज्यादा बेचे जाने वाले मॉडल City की सबसे ज्यादा 32,456 यूनिट को वापस मांगा है. ये सारी कारें 2012 में बनाई गईं हैं.

Advertisement

फट सकती है HP के लैपटॉप की बैटरी, कंपनी ने तुरंत मांगा वापस

ग्राहक अगर जानना चाहें कि उनकी कार इस कैंपेन में शामिल है कि नहीं तो वे कंपनी की माइक्रोसाइट पर जाकर अपना वेहिकल आईडेंटिफेशन नंबर (VIN) डाल कर चेक कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement