scorecardresearch
 

iPhone 7 में नहीं होगा 3.5mm का इयरफोन जैक!

खबरों के मुताबिक अगले आईफोन यानी iPhone7 में 3.5mm का ईयरफोन जैक नहीं होगा बल्कि यह वायरलेस हेडफोन के साथ आएगा.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

अमेरिकी कंपनी एप्पल अपने अगले स्मार्टफोन iPhone 7 में 3.5mm के जैक को अलविदा कह सकती है. खबरों के मुताबिक कंपनी अपने अगले आईफोन के साथ वायरलेस इयरफोन देने की तैयारी में है. हालांकि कंपनी ने इसके लिए कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए कंपनी खास वायरलेस इयरफोन बना रही है जिसे नए आईफोन के साथ ही लॉन्च किया जाएगा. हालांकि जापान के एक ब्लॉग में यह भी कहा गया है कि iPhone 6S के ईयरफोन भी इसके साथ काम करेंगे. लेकिन इसके लिए एक खास कन्वर्टर की जरूरत जिसे इसके लाइटिंग पोर्ट से कनेक्ट करके चलाया जा सकेगा.

हर बार नया आईफोन लॉन्च होने से पहले अफवाहों का बाजार गर्म रहता है. कई बार अफवाहों सच हो जाती हैं और कई बार गलत. पिछले दिनों यह भी खबर आई थी कि पिछले iPhone के मुकाबले iPhone7 Plus में ज्यादा दमदार बैट्री होगी. इसके अलावा iPhone 7 Plus में 256GB मेमोरी वैरिएंट होने की भी खबर है.

Advertisement

हालांकि यह कदम कंपनी के लिए घातक साबित हो सकता है, क्योंकि लगभग सभी डिवाइस 3.5mm के जैक के साथ आते हैं और इसे हटाने से एप्पल के फैंस नाराज हो सकते हैं.

Advertisement
Advertisement