Apple के यूजर्स फिलहाल iOS 14.5 का इंतजार कर रहे हैं. अब रिपोर्ट ये आ रही है कि iOS 15 भी जल्द ही आने वाला है. iOS 15 में हमें कैमरा इम्प्रूवमेंट, नए होम स्क्रीन विजेट और भी कई नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. चलिए आपको iOS 15 में जितनी भी जानकारियां सामने आई है वो बताते हैं.
Apple अपने नए iOS वर्जन का ऐलान इसके हर साल जून में होने वाले वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में करता है. पिछले साल ऐपल का WWDC 22 जून को शुरू हुआ था. उसमें कंपनी ने iOS 14, iPadOS 14 और MacOS Big Sur के बारे में बताया था. इस साल भी ये इवेंट वर्चुअल हो सकता है. Apple ने अभी तक इस इवेंट को लेकर कोई प्लान शेयर नहीं किया है.
नए iOS वर्जन का ऐलान होने के बाद ये सबसे पहले टेस्टिंग के लिए डेवलपर्स के लिए उपलब्ध होगा. इसे बाद में पब्लिक बीटा के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. iOS 15 को iPhone 13 के साथ सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है. पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से iPhone 12 को अक्टूबर में लॉन्च किया गया था. लेकिन iOS 14 को अपने निर्धारित समय सितंबर में ही लॉन्च किया गया था. माना जा रहा है कि iOS 15 को भी इस साल सितंबर में ही लॉन्च किया जा सकता है.
इजरायली साइट The Verifier और फ्रेंच साइट iPhoneSoft के मुताबिक iOS 15 को iPhone 7 या उससे बाद के वर्जन के लिए ही लॉन्च किया जाएगा. इसका सपोर्ट iPhone 6 या उससे कम वाले वर्जन पर देखने को नहीं मिलेगा.
टेक वेबसाइट PhoneArena के अनुसार iOS 15 डिफॉल्ट ऐप्स को चेंज करने की परमिशन देगा. iOS 14 में सफारी और मेल जैसे डिफॉल्ट ऐप्स को को चेंज करने का ऑप्शन दिया गया था. iOS 15 में इस तरह के और भी ज्यादा कस्टमाइजेशन ऑप्शन दिए जा सकते हैं.
इस आईओएस में विजेट में भी बदलाव किए जा सकते है. इसमें वॉल्यूम चेंज, टॉगल को ऑन-ऑफ करना शामिल हो सकता है. कहा जा रहा है कि iPhone 13 में ऐपल वॉच की तरह ही ऑलवेज ऑन डिस्प्ले दिया जा सकता है. ये हार्डवेयर चेंज है. iOS 15 में इसके लिए बदलाव किए जा सकते है.
अगर आप ऐपल के डेवलपर प्रोग्राम का हिस्सा है तो आप iOS 15 के जारी होते ही इसे टेस्ट कर सकते है. माना जा रहा है कि इसे जून में जारी कर दिया जाएगा. इसमें काफी बग्स हो सकते है. हम इसे आपके प्राइमरी डिवाइस पर डाउनलोड करने की सलाह नहीं देंगे.