India vs Australia World cup Final 2023: वो तारीख थी 23 मार्च 2003. जोहानिसबर्ग में वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा था. भारत के सामने थी ऑस्ट्रेलिया. कंगारुओं ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था. रिकी पोंटिंग के 140 रनों की धमाकेदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 359 रन बनाए थे. रन चेज करने उतरी टीम इंडिया के लिए टारगेट अचीव करना बेहद मुश्किल था. सचिन तेंदुलकर ने पहले ही ओवर में ग्लेन मैक्ग्रा की गेंद पर चौका जड़ा, लेकिन वह पांचवी गेंद पर महज 4 रन के स्कोर पर आउट हो गए. 20 साल बाद ये इतिहास आज शुभमन गिल ने दोहरा दिया है. सचिन के बाद शुभमन वर्ल्डकप मुकाबले में 4 रन पर आउट हुए हैं. फाइनल मुकाबले में तब भी ऑस्ट्रेलिया थी और आज भी.
बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज हो रहे महामुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया. शुभमन गिल, रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने आए. लेकिन गिल मात्र 7 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि गिल के बाद रोहित और श्रेयस अय्यर भी जल्द ही पवैलियन लौट गए.
शुभमन गिल के आउट होने के बाद X (पहले ट्विटर) पर वह ट्रेंड होने लगे. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि भगवान जी भारत को जीत दिला दो.
एक यूजर ने लिखा- जैसे सचिन 2003 वर्ल्डकप में 4 रन पर आउट हो गए थे, वैसे ही आज शुभमन गिल भी 4 रन पर आउट हो गए.
एक X यूजर ने 2003 वर्ल्डकप में सचिन के आउट होने का फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया है.