पूरी दुनिया पर फीफा वर्ल्ड कप का फीवर हैं. कतर में फुलबॉल मैच देखने के लिए दुनिया भर से लोग पहुंचे हैं लेकिन कतर में आयोजित फीफा वर्ल्ड कप को लेकर कई तरह के दावे सोशल मीडिया पर वायरल हैं, दावा ये कि स्टेडियम में छोटे कपड़ों पर बैन है, मैच के दौरान किसी तरह के अल्कोहल पर पाबंदी हैं, इस वीडियो में देखें कि आखिर इन वायरल दावों की क्या है हकीकत.