आईपीएल 10 का 8वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया. जिसमें पंजाब ने आरसीबी को 8 विकेट से हरा दिया.आरसीबी की ओर से एबी डिविलियर्स के शानदार अर्धशतक की मदद से रखे गए 149 रनों के लक्ष्य को किंग्स इलेवन ने 14.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. हाशिम अमला (58 रन, 38 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) और ग्लेन मैक्सवेल (43 रन, 22 गेंद) रन बनाकर नाबाद लौटे. अमला को 20 रन पर और मैक्सवेल को 13 रन पर जीवनदान भी मिला, जिसका दोनों ने खूब फायदा उठाया. पंजाब के दो विकेट मनन वोहरा 21 गेंदों में 34 रन (4 चौके, 1 छक्का) और अक्षर पटेल (9) के रूप में गिरे. आरसीबी से टाइमल मिल्स और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया.