scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo Olympics 2021: Manika Batra के हाथ कैसे जीतकर भी लगी निराशा, कोच कंट्रोवर्सी पर भी बयां की तकलीफ!

Tokyo Olympics 2021: Manika Batra के हाथ कैसे जीतकर भी लगी निराशा, कोच कंट्रोवर्सी पर भी बयां की तकलीफ!

Tennis Player Manika Batra Tokyo Olympics में जीत से चंद कदम रह गईं, उन्होंने Aajtak से बात की और अपनी तकलीफ़ बयां की. पोलकानोव के खिलाफ मुकाबले में मनिका बत्रा को कोच की कमी साफ खलती दिखी. दरअसल, मनिका के निजी कोच सन्मय परांजपे को उनके मुकाबले के दौरान स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं मिली थी. इसके विरोध में उन्होंने राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप रॉय की सेवाएं लेने से इनकार कर दिया था. Coach Controversy में भी Kanika मे चुप्पी तोड़ी, सुनिए

Advertisement
Advertisement