वो कभी नेशनल क्रिकेट एकेडमी (National Cricket Academy) में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ रहा. लेकिन अब असम (Assam) के सिलचर (Silchar) का ये क्रिकेटर आज सड़क किनारे स्थित स्टाल पर चाय, दालपूरी बेचने के लिए मजबूर है. बात हो रही है प्रकाश भगत (Prakash Bhagat) की. बाएं हाथ के इस स्पिनर ने बिहार के खिलाफ अंडर-17 विजय मर्चेंट ट्रॉफी मैच में एक हैट्रिक समेत 7 विकेट चटकाए थे, इसी से इनकी प्रतिभा का पता चलता है. प्रकाश ने रणजी ट्रॉफी में भी असम का प्रतिनिधित्व किया. इन दिनों उनके रूटीन में सिलचर में मां के साथ सड़क किनारे स्टाल पर बैठना शामिल है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.