scorecardresearch
 
Advertisement

Olympic Wrestling: दीपक पुनिया सेमीफाइनल में हारे, फिर भी कांस्य पदक जीतने का मौका

Olympic Wrestling: दीपक पुनिया सेमीफाइनल में हारे, फिर भी कांस्य पदक जीतने का मौका

टोक्यो ओलिंपिक में रेसलिंग की 57 केजी कैटेगरी में भारत के पहलवान दीपक पूनिया ने सेमीफाइनल में शिकस्त हासिल की. वे फाइनल वाला दांव नहीं लगा सके और सेमीफाइनल के मुकाबले में अमेरिका के पहलवान से 10-0 से हार गए. लेकिन उनके पास अभी भी कांस्य पदक जीतने का मौका है. ये पदक वे रेपचेज रांउड में जीत सकते हैं. कुश्ती की स्पर्धाओं में रेपचेज ऐसी प्रणाली है, जो शुरुआती दौर में हारने वाले पहलवानों को वापसी का मौका देता है. कुश्ती में एक प्रतिभागी जो प्री-क्वार्टर फाइनल या बाद के राउंड में हार गया हो, उसे आगे प्रतिस्पर्धा करने और कांस्य पदक के लिए मुकाबला करने का एक और मौका मिलता है. देखें ये वीडियो.

Indian wrestler Deepak Poonia got defeated in the semi-finals in the 57 kg category of wrestling at the Tokyo Olympics. He could not place into the final bet and lost by 10–0 to the American wrestler in the semi-final match. But he still has a chance to win a bronze medal. On the other hand, Ravi Dahiya has raised hopes of a gold medal. Watch this video.

Advertisement
Advertisement