scorecardresearch
 
Advertisement

'मेरे पैदा होने पर पेरेंट्स को म‍िलते थे ताने', Lovlina borgohain ने साझा की ये Emotional बातें

'मेरे पैदा होने पर पेरेंट्स को म‍िलते थे ताने', Lovlina borgohain ने साझा की ये Emotional बातें

भारत की महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया. लवलीना ओलंपिक खेलों में मेडल जीतने वाली भारत की तीसरी मुक्केबाज हैं. उनसे पहले विजेंदर सिंह ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक और एमसी मैरीकॉम ने 2012 के लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक अपने नाम किया था. Tokyo Olympics 2020 में इतिहास रचने वाली Lovlina borgohain ने कहा कि हमारा सफर कठिन रहा. बॉक्सिंग के लिए मैंने कई चीजें छोड़ी. मैं वो नहीं खा पाती जो मुझे पसंद है. मैं सोचती हूं कि मेरे गेम पर असर पड़ेगा. बचपन से आज तक मैं कहीं घूमने नहीं गई. उन्होंने Aajtak से मां से जुड़ी एक Emotional बात बताई, जिसे सुन आप भी भावुक हो जाएंगे.

Advertisement
Advertisement