scorecardresearch
 
Advertisement

एक बहन CRPF में तो दूसरी BSF में, ऐसी है Boxer Lovlina Borgohain की फैम‍िली

एक बहन CRPF में तो दूसरी BSF में, ऐसी है Boxer Lovlina Borgohain की फैम‍िली

स्टार भारतीय Boxer Lovlina Borgohain ने यादगार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया है. इससे पहले विजेंदर सिंह और एमसीसी मैरीकॉम यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. सबसे पहले विजेंदर सिंह ने बीजिंग ओलंपिक (2008) के मिडिलवेट कैटेगरी में कांस्य पदक जीता था. 2012 के लंदन ओलंपिक में एमसीसी मैरीकॉम ने फ्लाइवेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था. Lovlina Borgohain ने LPG Cylinder की मदद से अपनी Training की Corona Pandemic के दौरान अपनी Fitness को बनाए रखने के लिए खेतों तक में काम किया. Boxer Lovlina Borgohain ने Olympic में Semifinals तक पहुंचने के लिए न जाने कितनी चुनौतियों को मात दी. तो चलिए आज बात करते हैं Indian Boxer Lovlina Borgohain की. जिसके जीतने पर Asaam में उनके Village तक पहुंची सड़क. Aajtak ने जाना उनकी ज़िंदगी से जुड़ा हर पहलू

Advertisement
Advertisement