scorecardresearch
 

US Open 2023: रोहन बोपन्ना का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 43 साल 6 महीने की उम्र में रचा इत‍िहास... यूएस ओपन ख‍िताब से एक कदम दूर

भारत के रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई पार्टनर मैथ्यू एबडेन ने यूएस ओपन 2023 के फाइनल में जगह बना ली है. वहीं खास बात यह है कि वो 2010 के बाद दूसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे. 2010 में भी वो यूएस ओपन के फाइनल में ही पहुंचे थे.

Advertisement
X
Rohan Bopanna becomes oldest man to reach Grand Slam final in Open era, makes US Open title clash with Matthew Ebden
Rohan Bopanna becomes oldest man to reach Grand Slam final in Open era, makes US Open title clash with Matthew Ebden

Rohan Bopanna enter US Open 2023 men's doubles finals: यूएस ओपन 2023 को फॉलो कर रहे भारतीय फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है. भारत के रोहन बोपन्ना और उनके पार्टनर आस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन की जोड़ी ने गुरुवार को यूएस ओपन के पुरूष युगल के फाइनल में पहुंच गए गए हैं.

वहीं रोहन बोपन्ना ने इसके साथ ही इत‍िहास भी रच दिया. उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया. रोहन से पहले कोई अन्य पुरुष खिलाड़ी ( स‍िंंगल्स या डबल्स) में इस उम्र (43 वर्ष 6 महीने) में ओपन युग में किसी ग्रैंड स्लैम फाइनल में नहीं पहुंचा है. कुल मिलाकार रोहन का फाइनल में पहुंचना ऐत‍िहास‍िक है. 

रोहन और एबडेन ने फ्रांस के पियरे हुगुएस हर्बर्ट और निकोलस माहुत की जोड़ी पर सीधे सेटों में जीत दर्ज की. बोपन्ना अपने कैरियर में दूसरी बार ग्रैंडस्लैम पुरूष युगल फाइनल में जगह बनाने में सफल हुए हैं. छठी वरीयता प्राप्त भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी इस साल विम्बलडन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंची थी.

क्ल‍िक करें: रांची में नहीं हैं धोनी, चुपचाप अल्कारेज का मैच देखने पहुंचे, VIDEO

इस जोड़ी ने अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में फ्रांस की जोड़ी को 7-6 (7-3), 6-2 से हराया. यह दूसरी बार है कि बोपन्ना किसी ग्रैंड स्लैम पुरुष युगल फाइनल में पहुंचे हैं, वो प‍िछली बार 2010 में अपने पाकिस्तानी पार्टनर ऐसाम-उल-हक कुरैशी के साथ यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे थे. तब कुरैशी के साथ रोहन की जोड़ी जोड़ी ब्रायन बंधुओं से हार गई थी. 

Advertisement

रोहन बोपन्ना शुक्रवार को अपने करियर का दूसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलेंगे. यह संयोग ही है कि वो ग्रैंड स्लैम फाइनल हार्ड कोर्ट में खेलने उतरेंगे. 

13 साल पुरानी याद ताजा हो गई: रोहन बोपन्ना
 
मैच जीतने के बाद रोहन बोपन्ना काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा, " जब हमने पहले सेट में डबल ब्रेक से पिछड़ने से बचने के लिए ब्रेक प्वाइंट बचाने के बाद भी पकड़ बनाए रखी, यह चीज बेहद महत्वपूर्ण थी. हमें लोगों से से बहुत एनर्जी मिली.  मैं 13 साल बाद फाइनल में वापस आया हूं, इसलिए मैं बहुत खुश हूं. 

2017 में फ्रेंच ओपन के मिक्स्ड डबल्स चैंप‍ियन हैं बोपन्ना 

रोहन बोपन्ना 2017 में फ्रेंच ओपन के मिक्स्ड डबल्स चैंप‍ियन हैं, लेकिन बोपन्ना ने अभी तक कोई ग्रैंड स्लैम पुरुष युगल खिताब नहीं जीता है. 43 साल और छह महीने की उम्र में रोहन बोपन्ना ओपन युग में ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए हैं. उन्होंने कनाडा के डैनियल नेस्टर का रिकॉर्ड तोड़ा, जो 43 साल और चार महीने के थे, तब उन्होंने 2016 ऑस्ट्रेलियन ओपन का फाइनल खेला था. 

क्ल‍िक करें: जोकोव‍िच ने यूएस ओपन में रचा इत‍िहास, फेडरर का रिकॉर्ड नेस्तनाबूद

राजीव राम और जो सैल‍िसबरी की जोड़ी से होगा मुकाबला 

यूएस ओपन 2023 के पुरुष डबल्स में फाइनल में, बोपन्ना और एबडेन आर्थर ऐश स्टेडियम में तीसरी वरीयता प्राप्त अमेरिका के राजीव राम और ग्रेट ब्रिटेन के जो सैलिसबरी से भ‍िड़ेंगे. राम और सैलिसबरी दो बार के यूएस ओपन पुरुष डबल्स के चैंपियन हैं. 

इस साल रोहन और एबडेन ने जीते हैं दो ख‍िताब 

इस साल अब तक बोपन्ना और एबडेन ने दो खिताब जीते हैं. जोड़ी ने फरवरी में कतर ओपन और मार्च में इंडियन वेल्स टाइटल्स जीता था. दोनों ने जुलाई में विम्बलडन सेमीफाइनल में भी जगह बनाई. इंडियन वेल्स में रोहन बोपन्ना एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज टेनिस खिलाड़ी बन गए थे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement