ब्रिस्बेन इंटरनेशनल का सेंटर कोर्ट रविवार शाम टेनिस के साथ-साथ रोमांस का नया रंग भी देख गया. वर्ल्ड नंबर-1 आर्यना सबालेंका ने फाइनल में धुआंधार टेनिस का टूर्नाडो चलाते हुए खिताब अपने नाम किया. लेकिन असली तूफान मैच के बाद आया-- जब ट्रॉफी हाथ में लिए सबालेंका ने LIVE माइक्रोफोन पर अपने बॉयफ्रेंड जॉर्जियोस फ्रैंगुलिस के नाम एक ऐसा ‘शॉट’ खेला, जिससे टेनिस कोर्ट भौचक्क रह गया. (INSTAGRAM (@arynasabalenka)
ट्रॉफी लेने के बाद दर्शकों को संबोधित करते हुए सबालेंका ने अपनी टीम का धन्यवाद किया और अंत में मुस्कान दबाते हुए फ्रैंगुलिस की ओर देखा और कहा- 'थैंक यू माई बॉयफ्रेंड... उम्मीद है जल्द ही मैं आपको किसी और नाम से पुकारूंगी… है ना?; इतना कहना था कि दर्शक दीर्घा में बैठे लोग सीटों से उछल पड़े, कैमरे तेजी से उस ओर मुड़ गए और कमेंट्री बॉक्स में बैठे एक्सपर्ट भी ठहाके से भर गए. किसी ने चिल्लाकर कहा- 'क्या अभी-अभी प्रपोज कर दिया?' जबकि कई फैन्स हाथों से ‘हार्ट साइन’ बनाने लगे. (INSTAGRAM (@arynasabalenka)
Aryna Sabalenka after winning back to back Brisbane titles:
— The Tennis Letter (@TheTennisLetter) January 11, 2026
“Thank you to my boyfriend… hopefully soon I can call you something else” 😭😭😭😭 pic.twitter.com/VCLdkJXLBg
कौन हैं जॉर्जिओस फ्रांगुलिस
सबालेंका के बॉयफ्रेंड जॉर्जिओस फ्रांगुलिस ब्राजील में जन्मे उद्यमी हैं और वैश्विक सुपरफूड ब्रांड ‘Oakberry’ के संस्थापक हैं. उनकी कंपनी ने फॉर्मूला-1 टीम Haas को स्पॉन्सर किया है और फ्रांगुलिस खुद ब्राजील की Porsche 911 GT3 Cup सीरीज में 128 रेसों में हिस्सा ले चुके हैं. उनका और सबालेंका का रिश्ता 2024 में सार्वजनिक हुआ था. यूएस ओपन के बाद उन्होंने सबालेंका को इंस्टाग्राम पर 'Queen of NY' लिखकर संदेश दिया था. (INSTAGRAM (@arynasabalenka)
दुखद अध्याय के बाद नया मोड़
फ्रांगुलिस से पहले सबालेंका तीन वर्षों तक बेलारूसी आइस हॉकी खिलाड़ी कोन्स्टैंटिन कोल्त्सोव संग रिश्ते में थीं. मार्च 2024 में कोल्त्सोव की मौत ने टेनिस जगत को झकझोर दिया था और सबालेंका पर गहरा असर पड़ा था. बाद में उन्होंने स्वीकार किया था कि वह अपने निजी जीवन और करियर को अलग रखने की कोशिश में मानसिक दबाव से जूझ रही थीं. उसी वर्ष मई में रोम में इटैलियन ओपन के बाद सबालेंका ने फ्रांगुलिस के साथ तस्वीर साझा कर रिश्ते की पुष्टि की. (INSTAGRAM (@arynasabalenka)
सोशल मीडिया भी कुछ ही मिनटों में खौल उठा. X (पूर्व ट्विटर) पर किसी ने लिखा- 'ट्रॉफी जीती, दिल जीता और LIVE प्रपोजल… टेनिस का परफेक्ट संडे!' जबकि एक यूजर बोला- 'सबालेंका ने ब्रेक पॉइंट तोड़ने के बाद अब मैरिज पॉइंट पर स्मैश मारा है!' इंस्टाग्राम पर उनकी जीत वाली तस्वीरों और ‘शादी क्लिफहैंगर’ वाली लाइन पर लाखों लाइक बरसने शुरू हो चुके हैं. (INSTAGRAM (@arynasabalenka)
खास बात ये है कि सबालेंका ने टेनिस में लंबे ब्रेक के बाद जबरदस्त फॉर्म में वापसी की है और ब्रिस्बेन का यह खिताब उनके लिए ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले बड़ा टॉनिक माना जा रहा है. लेकिन रविवार की शाम उनके फोरहैंड से ज्यादा चर्चा उनके एक छोटे से वाक्य की रही- जिसने दर्शकों के दिलों में रोमांच और गुदगुदी दोनों पैदा कर दी. (INSTAGRAM (@arynasabalenka)