scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

त‍िलक वर्मा की इंजरी बनेगी किसके लिए मौका? ये 5 खिलाड़ी सेलेक्शन की रेस में

Tilak Varma
  • 1/8

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा की इंजरी ने भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए नई चुनौतियां पैदा कर दी हैं।. तिलक ने 7 जनवरी को पेट की समस्या के कारण राजकोट में सर्जरी करवाई और अगले दिन उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई. सर्जरी के बाद तिलक अपनी फिटनेस ट्रेनिंग फिर से शुरू करेंगे और धीरे-धीरे स्किल आधारित अभ्यास में लौटेंगे.
(Photo: AFP)

Tilak Varma
  • 2/8

तिलक वर्मा सर्जरी के बाद अब न्यूजीलैंड के खिलाफ इस महीने होने वाली टी20 सीरीज के शुरुआती तीन मैचों में नहीं खेलेंगे. बाकी दो मैचों में खेलने को लेकर फैसला उनके स्वास्थ्य और ट्रेनिंग प्रगति के आधार पर लिया जाएगा. तिलक का रिप्लेसमेंट कौन होगा, ये अभी तक भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने बताया नहीं है. तिलक की जगह अब टीम मैनेजमेंट को कुछ विकल्पों पर गौर करना होगा. आइए नजर डालते हैं ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में, जो तिलक की जगह टीम में शामिल होने के दावेदार हैं.
(Photo: PTI)

shubman gill
  • 3/8

टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल को पहली पसंद माना जा रहा है. शुभमन साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया सीरीज तक टी20 टीम का हिस्सा थे. हालांकि उनकी हालिया फॉर्म में गिरावट आई और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम से भी बाहर कर दिया गया. तिलक वर्मा की चोट के बाद शुभमन को टीम में वापसी का अवसर मिल सकता है.
(Photo: PTI)

Advertisement
shreyas iyer
  • 4/8

तिलक वर्मा यदि चोट के कारण लंबे समय तक अनुपस्थित रहते हैं, तो श्रेयस अय्यर उनके विकल्प के रूप में बिल्कुल सही साबित होंगे. श्रेयस ने पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था. लंबे समय से टी20 इंटरनेशनल नहीं खेल रहे श्रेयस को मिडिल ऑर्डर बैट्समैन के रूप में शामिल करना सही साबित सकता है, जो इनिंग्स को संभालने और बड़े स्कोर बनाने में सक्षम हैं.
(Photo: PTI)

ruturaj gaikwad
  • 5/8

ऋतुराज गायकवाड़ ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शतक बनाया था. हालांकि उन्हें न्यूजीलैंड सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम से बाहर रखा गया है. तिलक की चोट के बाद गायकवाड़ को टीम में शामिल करने पर विचार हो सकता है. वह चेन्नई सुपर किग्स (CSK) और महाराष्ट्र के लिए गैर-ओपनिग बैटर की भूमिका निभाते रहे हैं.
(Photo: PTI)

devdutt padikkal
  • 6/8

मुख्य रूप से रेड-बॉल क्रिकेट के खिलाड़ी माने जाने वाले देवदत्त पडिक्कल ने घरेलू स्तर पर व्हाइट बॉल फॉर्मेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. पडिक्कल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 के दौरान छह इनिंग्स में एक शतक की मदद से 309 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 167.03 रहा. पडिक्कल लंबे इनिंग्स खेलने के साथ-साथ आक्रामक शॉट्स खेलने में भी माहिर हैं, जो टी20 में टीम को फायदा पहुंचा सकते हैं.
(Photo: PTI)

sarfaraz khan
  • 7/8

सरफराज खान को भारतीय टीम के लिए ज्यादा मौके नहीं मिले हैं, हालांकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. अब उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 और विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में मुंबई के लिए खूब रन बनाए हैं, जिससे यह संभावना बनती है कि तिलक वर्मा की चोट के कारण वो टीम में जगह बना सकते हैं.
(Photo: PTI)

tilak varma
  • 8/8

कुल मिलाकर टीम प्रबंधन को अब फिटनेस और फॉर्म दोनों के आधार पर विकल्प का चयन करना होगा. तिलक वर्मा की अनुपस्थिति में मिडिल ऑर्डर को लेकर टीम की रणनीति पर असर पड़ सकता है...
(Photo: PTI)

Advertisement
Advertisement