SL Vs NAM: टी-20 वर्ल्डकप में सोमवार को खेले गए राउंड-1 के मुकाबले में श्रीलंका ने नामीबिया को सात विकेट से रौंद दिया. श्रीलंका ने पहले बॉलिंग करते हुए नामीबिया को सिर्फ 96 रनों पर ऑलआउट कर दिया था. इसी के साथ श्रीलंका अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच गई है.
पहले बैटिंग करने वाली नामीबिया को शुरुआत से ही झटके लगते रहे, सिर्फ तीन बल्लेबाज ही ऐसे रहे जिन्होंने दहाई का आंकड़ा पार किया. क्रेग विलियम्स ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से महीश थीक्षना ने तीन विकेट लिए, जबकि लहिरु कुमारा और वनिंदु हसरंगा ने दो-दो विकेट लिए.
A roaring start for Sri Lanka in their #T20WorldCup 2021 campaign 🔥#SLvNAM | https://t.co/hUHJBqiiI0 pic.twitter.com/gHrsgg4VKj
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 18, 2021
अगर श्रीलंका की बैटिंग की बात करें तो नामीबिया ने शुरुआती पांच ओवर में ही श्रीलंका को तीन झटके दे दिए थे, ऐसा लग रहा था कि मैच दिलचस्प हो सकता है. लेकिन अविष्का फर्नांडो और भानुका राजापक्षा ने साथ मिलकर टीम को लक्ष्य के पार पहुंचवा दिया.
श्रीलंका ने 39 बॉल पहले ही मैच जीत लिया, जिसका उसे नेट-रनरेट में काफी फायदा हुआ. इस एक जीत की बदौलत अब श्रीलंका अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच गई है.
ग्रुप-A
श्रीलंका- 2 प्वाइंट
आयरलैंड- 2 प्वाइंट
नीदरलैंड्स– 0 प्वाइंट
नामीबिया- 0 प्वाइंट