टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले में रविवार को ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा. दुबई क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले का दोनों देशों के क्रिकेट फैंस को इंतजार है. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को धोकर फाइनल में जगह बनाई है.
इस मुकाबले के जरिए न्यूजीलैंड की टीम छह साल पहले मिली हार का बदला चुकता करना चाहेगी. दरअसल 2015 में वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने कीवी टीम को हराकर पहली बार वर्ल्ड कप खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में खेल रहे मार्टिन गुप्टिल, केन विलियमसन, टिम साउदी और ट्रेट बोल्ट उस मुकाबले में कीवी टीम का हिस्सा थे.
... कीवी टीम हो गई थी धराशाई
मेलबर्न में हुए उस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 45 ओवरों में 183 रनों पर ढेर हो गई थी. ग्रांट एलियट ने 83 और रॉस टेलर ने 40 रनों का योगदान दिया था. इस दौरान कीवी टीम के चार खिलाड़ी तो बिना खाता खोले आउट हो गए थे. कंगारू टीम की ओर से मिचेल जॉनसन और जेम्स फॉकनर ने तीन-तीन विकेट चटकाए थे. वहीं, मिचेल स्टार्क ने दो, जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने एक विकेट हासिल किया था.
A Small Rewind of Aus vs Nz World cup final in 2015😍 50 over Match
— Thala60Valimai (@VivegamAKthala) November 11, 2021
Will Nz take revenge... We just need to stay for fews days to know the result#PAKVSAUS pic.twitter.com/fEBIO6KK5i
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 33.1 ओवरों में तीन विकेट पर 186 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम का यह रिकॉर्ड पांचवां वर्ल्ड कप खिताब रहा. कप्तान माइकल क्लार्क ने 74 रनों की शानदार पारी खेली थी. उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने नाबाद 56 और डेविड वॉर्नर ने 45 रनों का योगदान दिया था. न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने दो और ट्रेंट बोल्ट ने एक विकेट चटकाए.
दोनों टीमों को पहले खिताब का इंतजार
भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वनडे क्रिकेट में पांच बार विश्व कप खिताब जीता है. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में उसकी झोली अब तक खाली है. हालांकि, कंगारू टीम 2010 के टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल में पहुंचीं थी, लेकिन इंग्लैंड ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया था. वहीं न्यूजीलैंड की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचीं है. ऐसे में फाइनल मुकाबले के काफी दिलचस्प होने की संभावना है.