scorecardresearch
 

T20 WC: 'निकम्मी सोच है तुम्हारी, अपने प्लेयर्स को देखो', पाकिस्तानी फैंस पर भड़के हरभजन

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए लगातार दो मुकाबले जीत लिए हैं. अफगानिस्तान को मात देने के बाद भारत ने स्कॉटलैंड को भी आठ विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही विराट ब्रिगेड के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बनी हुई हैं. 

Advertisement
X
Harbhajan Singh (getty)
Harbhajan Singh (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत की जीत के बाद पाक को लगी थी मिर्ची
  • हरभजन सिंह ने PAK फैंस को जमकर लताड़ा

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए लगातार दो मुकाबले जीत लिए हैं. अफगानिस्तान को मात देने के बाद भारत ने स्कॉटलैंड को भी आठ विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही विराट ब्रिगेड के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बनी हुई हैं.

अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की जीत पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को हजम नहीं हो पा रही है. खासकर अफगानिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद पाकिस्तानी यूजर्स ने शर्मनाक हरकत करते हुए ट्विटर पर हैशटैग #fixed ट्रेंड करवाया था. 

'Pak को नहीं हजम हो रही जीत'

इस शर्मनाक वाकये को लेकर भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी यूजर्स पर करारा हमला बोला है. हरभजन ने कहा कि भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ भी दो सौ का स्कोर खड़ा कर‌ सकती थी. हरभजन ने कहा कि पाकिस्तान को सालों बाद मिली पहली जीत हजम नहीं हो रही है.

हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया, 'बहुत दिनों से एक बात ट्विटर पर ट्रेंड हो रही है. इतनी वाहियात बात जब मैंने ट्विटर पर पढ़ा, तो मुझसे रूका नहीं गया. ये ट्रेंड कहां से हुआ, क्यूं हुआ और कौन कर रहा है ये हमसब जानते हैं. देखिए, शुरुआत पाकिस्तान से हुई है. वहां से कुछ लोगों ने ट्विटर पर ट्रेंड करना शुरू कर दिया कि अफगानिस्तान जान बूझकर हारा है. क्या भारत पाकिस्तान के खिलाफ 210 रन नहीं बना सकता, बिल्कुल बना सकता है.'

Advertisement

हरभजन ने आगे बताया, 'जो लोग नई मुहिम छेड़ के बैठे हैं, उनसे सवाल पूछना चाहता हूं कि देखो आपका देश बहुत अच्छा खेला. आप सबने स्वीकार किया कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ अच्छा क्रिकेट खेला. लेकिन अगर आप यह कहकर बदतमीजी करना शुरू कर देंगे कि आप पाक-साफ क्रिकेट खेलते हैं और अगर हम जीत जाएं तो उस पर सवाल उठाएं. आप भी अपने क्रिकटर्स की छवि के बारे में जानते हैं.'

हरभजन ने मोहम्मद आमिर के स्पॉट फिक्सिंग को याद करते हुए कहा, 'शोएब और हमारे बीच का मसला चलता रहता है, हम आपस में मजाक करते रहते हैं. लेकिन यह आमिर बीच में कूद जाता है. वह क्या है और उसका क्या रिकॉर्ड है यह आप सभी को मालूम है. हमारी टीम जो कर रही है, वह बढ़िया कर रही है. यह सब चीज बोलना कि आईसीसी चाह रही है कि भारत आगे जाए, यह सब चीज गलत है. निकम्मी सोच है तुम्हारी क्योंकि इतने सालों बाद जो तुम्हें पहली जीत हासिल हुई है, वह पच नहीं रही है.' 

हरभजन ने कहा, 'आप उस जीत का आनंद लीजिए और खुश रहिए. मैं उम्मीद करता हूं कि भारत आपसे फाइनल में मिलेगा. अगर मिला न, तो मजा आएगा. मैं यह नहीं कहता कि आप भारत के बारे में बात न करें, आप बात कीजिए. इंडिया जीत जाए तो मैच फिक्स था, अफगानिस्तान ने मैच फिक्स करवाया है. आपने राशिद खान को बिका हुआ बता दिया, ये सब कहां जायज है.' 

Advertisement

हरभजन ने बताया, राशिद खान चैम्पियन गेंदबाज है और हमारे खिलाड़ी चैम्पियन प्लेयर हैं. राशिद खान को उन्होंने अपनी काबिलियत पर स्कोर मारे हैं. निकम्मी काम करके कोई और टीम खेलती है, वो आपको पता है. यह हमें बोलने की जरूरत नहीं है. अगर इंडिया जीतती है थोड़ा उसे पचाने का माद्दा रखो. 

 

Advertisement
Advertisement