scorecardresearch
 

T20 WC, Afg Vs Nz: क्या न्यूजीलैंड को हरा सकता है अफगानिस्तान? टीम इंडिया को फायदा पहुंचाने वाला ये गणित

T20 WC, Afg Vs Nz: टीम इंडिया का सेमीफाइनल में जाने का रास्ता खुल सकता है. इसके लिए सिर्फ अफगानिस्तान को चमत्कार करना होगा और न्यूजीलैंड को मात देनी होगी. क्या ऐसा हो सकता है, भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता क्या है? जानिए...

Advertisement
X
T20 WC: Afg Vs Nz (Rashid Khan)
T20 WC: Afg Vs Nz (Rashid Khan)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रविवार को अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड का मुकाबला
  • अफगानिस्तान की जीत से होगा भारत को फायदा

T20 WC, Afg Vs Nz: टी-20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया चमत्कार करने के करीब है. शुरुआती दो मैच हारने के बाद टीम इंडिया पर टूर्नामेंट से बाहर होने का दबाव था, लेकिन लगातार दो जीत से एक बार फिर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जागी है. हालांकि अभी भी काफी कुछ अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच पर निर्भर करता है. अगर अफगानिस्तान इस मैच में जीत हासिल कर लेता है, तब टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बन सकती है. 

क्या मैच जीत सकता है अफगानिस्तान?

अफगानिस्तान ने पिछले कुछ साल में अपने खेल में जबरदस्त परिवर्तन किया है. खासकर टी-20 में अफगानिस्तान की टीम काफी ज़बरदस्त खेलती है. ऐसे में भले ही अनुभव के मामले में न्यूजीलैंड के सामने वह कमजोर दिखती हो, लेकिन टी-20 के इस मैच में कुछ भी हो सकता है. 

अफगानिस्तान की ताकत उसकी बॉलिंग है, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी जैसे स्पिनर्स की गिनती मौजूदा वक्त के सबसे बेहतरीन बॉलर्स में होती है. इसमें मुजीब के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है, क्योंकि वह चोटिल हैं. यही कारण था कि मैच से पहले रविचंद्रन अश्विन ने मज़ाक करते हुए कहा था कि काश हम मुजीब के लिए अपना फीजियो भेज सकते. 

इस टी-20 वर्ल्डकप में अफगानिस्तान के बॉलर
•    राशिद खान- 7
•    मुजीब उर रहमान- 6
•    नवीन उल हक- 5

Advertisement

अगर अफगानिस्तान की बल्लेबाजी की बात करें तो काफी कुछ ओपनिंग पर निर्भर करता है. मोहम्मद शहजाद ताबड़तोड़ बॉलिंग करते हैं, उनके अलावा एच. जजई भी अच्छे टच में दिख रहे हैं. हालांकि, अभी तक अफगानिस्तान के लिए कप्तान मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा 113 रन बनाए हैं. ऐसे में अगर अफगानिस्तान की बैटिंग न्यूजीलैंड के सामने कमाल करती है, तो न्यूजीलैंड के लिए अफगानिस्तान के बॉलर्स का सामना करना आसान नहीं होगा. 

टी-20 वर्ल्डकप 2021 में टीमें: 

न्यूजीलैंड: PAK से हार, IND से जीत, स्कॉटलैंड से जीत, नामीबिया से जीत
अफगानिस्तान: SCO से जीत, PAK से हार, नामीबिया से जीत, IND से हार

टीम इंडिया को कैसे फायदा पहुंचेगा? 

भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की सारी निर्भरता अब अफगानिस्तान पर है. अगर अफगानिस्तान कुछ कमाल करती है, तो टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड के मैच से क्या हो सकता है, समझिए...

अगर न्यूजीलैंड जीता तो... 
अगर न्यूजीलैंड इस मैच को जीत जाता है, तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. क्योंकि उसके लिए 8 प्वाइंट होंगे, ऐसे में उसके पाकिस्तान के बाद ग्रुप-2 में सबसे ज्यादा प्वाइंट हो जाएंगे. यानी न्यूजीलैंड के जीतते ही भारत इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा. 

अगर अफगानिस्तान जीता तो... 

अगर इस मैच में अफगानिस्तान जीत जाता है, तो टीम इंडिया के लिए उम्मीदें बढ़ेंगी. लेकिन अगर अफगानिस्तान इस मैच में बड़े अंतर से जीत हासिल करता है, तो उसके भी सेमीफाइनल में जाने के रास्ते खुल जाएंगे. लेकिन, ऐसा होने के लिए नामीबिया का भारत को हराना जरूरी है. 

Advertisement

लेकिन अफगानिस्तान अगर एक भी रन से जीतता है, तब टीम इंडिया को नामीबिया को एक बड़े अंतर से हराना होगा. जैसा उसने स्कॉटलैंड के साथ किया है, इससे भारत का नेट-रनरेट ग्रुप-2 में सबसे बेहतर होगा. तब न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, भारत के एक जैसे नंबर होंगे, लेकिन नेट-रनरेट में टीम इंडिया आगे होगी और वही पाकिस्तान के साथ सेमीफाइनल में जाएगी. 

 

Advertisement
Advertisement