जिंबाब्वे के तेंडई चतारा को शनिवार को हरारे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के पहले दिन के खेल के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल एक के अपराध के उल्लंघन का दोष स्वीकार करने के बाद फटकार लगाई गई.
आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार चतारा को खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहायोगी स्टाफ से जुड़े आईसीसी की आचार संहिता के नियम 2.1.3 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले के विरोध से संबंधित है.
जिंबाब्वे की पारी के 83वें ओवर में यह घटना हुई जब चतारा को विकेट के पीछे कैच आउट दिया गया. चतारा ने इसके बाद सिर हिलाते हुए आउट होने से इनकार किया और पवेलियन लौटते हुए अपने पैर की ओर इशारा किया.