बीसीसीआई के साथ भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छी खबर है. आईसीसी चीफ एन श्रीनिवासन ने जानकारी दी है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2016, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2021 और आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में होगा.
आपको बता दें कि अबतक भारतीय उप महाद्वीप में तीन बार वर्ल्ड कप का आयोजन हो चुका है. 1987 क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन भारत और पाकिस्तान में हुआ. 1996 में टूर्नामेंट का आयोजन भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान ने संयुक्त रूप से किया. वहीं, 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में हुआ था. आईसीसी चीफ ने बताया कि 2023 में भारत अकेले वर्ल्ड कप का आयोजन करेगा.
एन श्रीनिवासन ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया, 'पहले भारत को 16-18 साल में एक आईसीसी इवेंट मिलता था. हमें 15 साल बाद 2011 में वर्ल्ड कप के आयोजन करने का मौका मिला, वो भी संयुक्त रूप से. अब ये इवेंट हार 8 साल के बाद होंगे और यह बेहद ही अहम है.'