scorecardresearch
 

WTC Final IND vs NZ: टीम इंडिया के इस हाल के लिए ये 'फैक्टर' तो जिम्मेदार नहीं..?

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों से शानदार प्रदर्शन की आस थी. लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने फैन्स के अरमानों पर पानी फेर दिया. कीवी गेंदबाजों के जाल में एक-एक कर भारतीय बल्लेबाज फंसते चले गए. अब मैच में भारतीय टीम को वापसी करवाने की जिम्मेदारी गेंदबाजों के कंधे पर आ चुकी है.

Advertisement
X
Kohli and Rahane (Getty)
Kohli and Rahane (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • WTC फाइनल: पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज रहे फेल
  • टीम को वापसी करवाने की जिम्मेदारी गेंदबाजों के कंधे पर आ चुकी है

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों से शानदार प्रदर्शन की आस थी. लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने फैन्स के अरमानों पर पानी फेर दिया. कीवी गेंदबाजों के जाल में एक-एक कर भारतीय बल्लेबाज फंसते चले गए और भारत की पहली पारी महज 217 रनों पर सिमट गई. अब मैच में भारतीय टीम को वापसी करवाने की जिम्मेदारी गेंदबाजों के कंधे पर आ चुकी है.

अभ्यास मैच नहीं खेलना पड़ा भारी

फाइनल मुकाबले से पहले अभ्यास मैच नहीं खेलना भारतीय टीम को भारी पड़ गया. हालांकि भारतीय खिलाड़ियों ने इंट्रा-स्क्वॉड मैच खेले, लेकिन वह काफी नहीं था. दूसरी ओर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मेजबान टीम के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलकर कंडीशन्स से पूरी तरह वाकिफ हो चुके थे. दो मैचों की उस टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 1-0 से मात दी थी. यह पहली बार नहीं है, जब अभ्यास मैच नहीं खेलना टीम इंडिया को भारी पड़ा हो. 2017-18 में साउथ अफ्रीका दौरे पर भी भारत ने अभ्यास मैच नहीं खेला था. जिसका खामियाजा टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में भुगतना पड़ा था.

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का मारक प्रदर्शन 

मुकाबले से पहले भी इस बात की चर्चा थी कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. ये आशंकाएं सही साबित हुईं. भारतीय ओपनर्स रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 62 रन जोड़कर भारत को सधी शुरुआत दिलाई. लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ी कीवी गेंदबाजों के बिछाए जाल में फंसते चले गए. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के लिए तो उनकी खास रणनीति थी. कोहली को लगातार ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाजी की जा रही थी, जबकि रहाणे को शॉर्ट पिच गेंदें डालकर उनकी परीक्षा ले रहे थे.

Advertisement

पनेसर ने हाइट को मुद्दा बनाया था 

इंग्लैंड के दिग्गज स्पिनर मोंटी पनेसर ने भी मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ियों की हाइट को लेकर बात की थी. पनेसर ने कहा था, 'न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन 2.2 मीटर लंबे हैं. और भारतीय बल्लेबाजों की औसत लंबाई 2.1 मीटर है. जेमिसन के मुकाबले विराट कोहली, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे जैसे बल्लेबाजों की हाइट कम है. और ये अहम होने वाला है. 

... जेमिसन‌ पर खास नजर थी

न्यूजीलैंड की लाइन-अप में टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और नील वैगनर सरीखे गेंदबाज भी थे. लेकिन युवा गेंदबाज काइल जेमिसन को एक्स फैक्टर माना जा रहा था. जेमिसन ने पिछले साल भारत के खिलाफ डेब्यू सीरीज में यादगार प्रदर्शन किया था. एकबार फिर जेमिसन ने कीवी टीम के भरोसे पर खरे उतरते हुए पहली पारी में पांच विकेट झटक लिये. जेमिसन ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत को आउट कर भारतीय बैटिंग क्रम को ध्वस्त कर दिया. 

विराट पर ज्यादा दबाव था 

भारतीय टीम में कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे जैसे बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं. लेकिन सबकी नजरें विराट कोहली पर टिकी रहती हैं. पहली पारी में भारतीय कप्तान से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह 44 रन‌ ही बना सके. हालांकि कोहली क्रीज पर सेट हो गए थे, लेकिन जेमिसन‌ की एक अंदर आती हुई गेंद पर गच्चा खा गए. अब भारतीय फैन्स दूसरी पारी में उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद कर रहे हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement