scorecardresearch
 

विश्व शतरंज: आनंद ने कार्लसन को नौवीं बाजी में भी ड्रॉ पर रोका

भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद और मौजूदा चैम्पियन नॉर्वे के मैगनस कार्लसन के बीच रूस के सोच्ची में गुरुवार को हुई विश्व शतरंज चैम्पियनशिप की नौवीं बाजी ड्रॉ पर समाप्त हुई. सफेद मोहरों से खेल रहे कार्लसन को पांच बार के चैम्पियन आनंद ने 20वीं चाल के बाद अंक बांटने पर सहमति जताने के लिए मजबूर कर दिया.

Advertisement
X
आनंद और कार्लसन (फाइल फोटो)
आनंद और कार्लसन (फाइल फोटो)

भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद और मौजूदा चैम्पियन नॉर्वे के मैगनस कार्लसन के बीच रूस के सोची में गुरुवार को हुई विश्व शतरंज चैम्पियनशिप की नौवीं बाजी ड्रॉ पर समाप्त हुई. सफेद मोहरों से खेल रहे कार्लसन को पांच बार के चैम्पियन आनंद ने 20वीं चाल के बाद अंक बांटने पर सहमति जताने के लिए मजबूर कर दिया.

नौवीं बाजी समाप्त होने के साथ कार्लसन मैच में पांच अंकों के साथ एक अंक की बढ़त बनाए हुए हैं. दूसरी ओर आनंद ने एक बाजी में जीत हासिल कर चार अंक हासिल किए हैं.

कार्लसन ने दूसरी और सातवीं बाजी में जीत हासिल की, जबकि आनंद तीसरी बाजी जीतने में सफल रहे. दुनिया के दोनों शीर्ष खिलाड़ियों के बीच 10वीं बाजी शुक्रवार को खेली जाएगी.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement