पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद यहां चल रही विश्व शतरंज चैम्पियनशिप में मैग्नस कार्लसन के खिलाफ बाजी ड्रॉ कराने में कामयाब रहे.
12 मैच के छठे गेम में दोहरी गलती से उबरते हुए आनंद पर थकावट का असर नहीं दिखा और कार्लसन को उन्होंने कड़ी टक्कर दी.
भारतीय खिलाड़ी ने बेहतरीन बचाव किया जो नियमों के मुताबिक कार्लसन की तरफ से डबल व्हाईट का सामना कर रहे थे.
इससे पहले आनंद कार्लसन से छठी बाजी हार गए थे. दोनों के बीच पांचवीं बाजी ड्रा रही थी.
- इनपुट भाषा