मौजूदा चैंपियन नॉर्वे के मैगनस कार्लसन ने शनिवार को विश्व शतरंज चैंपियनशिप की छठी बाजी में भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद को मात दे दी. कार्लसन की 37वीं चाल के बाद आनंद ने अपनी हार स्वीकार कर ली. आनंद, कार्लसन के बीच 5वीं बाजी भी ड्रॉ
छठी बाजी के बाद अब कार्लसन ने 12 बाजियों के मैच में 3.5 अंक हासिल कर बढ़त ले ली है. आनंद के 2.5 अंक हैं. कार्लसन ने चैंपियनशिप में आनंद को दूसरी बार हराया. इससे पहले दूसरी बाजी में आनंद को हरा चुके हैं.
दूसरी ओर आनंद अब तक सिर्फ एक बार तीसरी बाजी में जीत हासिल कर सके हैं. शेष तीन बाजियां ड्रॉ रहीं.
आनंद के लिए छठी बाजी की हार इसलिए भी बेहद कष्टदायक रही, क्योंकि उनके पास 26वीं चाल में जीत हासिल करने का सुनहरा मौका था जिसे वह चूक गए.