पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने बुधवार को वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप की चौथी बाजी में मैग्नस कार्लसन के खिलाफ काले मोहरों के साथ खेलते हुए आसान ड्रॉ खेला.
तीसरे मुकाबले में कार्लसन पर शानदार जीत दर्ज करने वाले आनंद ने शुरुआती दो मैचों के विपरीत बेहतर प्रदर्शन किया. चार दौर के बाद अब स्कोर 2-2 से बराबर है.
कार्लसन की तरफ से एक बार फिर दबाव के बावजूद आनंद ने सूझबूझ का परिचय दिया. आनंद चौथे मुकाबले की शुरुआत से ही बेहतर खेल दिखाया.
इनपुटः भाषा से