पांच बार की विश्व चैंपियन एमसी मेरीकॉम (48 किग्रा) और लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) गुरुवार को महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के इरादे से रिंग में उतरेंगी. केडी जाधव हॉल में चल रही चैंपियनशिप में भारत की चार मुक्केबाजों ने पदक दौर में प्रवेश कर लिया है. अपने छठे स्वर्ण की कोशिश में जुटीं मेरीकॉम सेमीफाइनल में उत्तर कोरिया की किम हयांग मि के खिलाफ उतरेंगी. वह 24 नवंबर को होने वाले फाइनल में जगह सुनिश्चित करना चाहेंगी.
गुरुवार को पांच वजन वर्गों- 48, 54, 60, 69 और 81 किग्रा के सेमीफाइनल होंगे, जबकि बाकी पांच अन्य के अंतिम चार के मुकाबले शुक्रवार को कराए जाएंगे. 35 साल की मेरीकॉम ने आईजी स्टेडियम में अभ्यास के बाद कहा, ‘मैं आत्मविश्वास से भरी हूं. मैंने अपने कोचों के साथ मिलकर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ रणनीति बनाई है.’
All the best to all our fabulous four #boxers. 🥊#goforglory🥇👍🇮🇳#PunchMeinHaiDum pic.twitter.com/L6yHofxnsl
— Dept of Sports MYAS (@IndiaSports) November 22, 2018
मेरीकॉम ने पिछले साल एशियाई चैंपियनशिप के फाइनल में इस उत्तर कोरियाई मुक्केबाज को पराजित किया था, जो काफी फुर्तीली और आक्रामक खेलती है. उसने क्वार्टर फाइनल में दावेदारों में शुमार दक्षिण कोरियाई प्रतिद्वंद्वी चोरोंग बाक को शिकस्त दी थी. इस मणिपुरी खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं जानती हूं कि कब मुझे गार्ड नीचे रखना है और कब पंच मारना है. मैंने इस पर काफी काम किया है.’
21 साल की लवलीना वेल्टरवेट के सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की चेन निएन चिन के खिलाफ जीत दर्ज करके इस मुक्केबाज से मिली हार का बदला चुकता करना चाहेंगी. हालांकि पिछली बार जब वह इस मुक्कबाज से भिड़ीं थीं, तो काफी नई थीं, जिसे वह स्वीकार भी करती हैं. लेकिन मानती हैं कि अब वह मुक्केबाज के तौर पर काफी परिपक्व हो गई हैं. सोनिया (57 किग्रा) और सिमरनजीत कौर (64 किग्रा) शुक्रवार को रिंग में भाग्य आजमाएंगी.