scorecardresearch
 

अस्पताल से छुट्टी के बाद गांगुली ने बचपन के दोस्त के लिए लिखा भावुक पोस्ट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को गुरुवार को कोलकाता के अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. उन्होंने अपने बचपन के दोस्त जॉयदीप को जीवन के कठिन दौर में साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद दिया है.

Advertisement
X
Sourav Ganguly (PTI)
Sourav Ganguly (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गांगुली ने अपने बचपन के दोस्त को धन्यवाद कहा है
  • इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपने दोस्त के लिए भावुक संदेश लिखा
  • दादा अब घर पर ही रहेंगे, डॉक्टर उनकी स्थिति पर नजर रखेंगे

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को गुरुवार को कोलकाता के अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. अस्पताल से छुट्टी के बाद उन्होंने अपने बचपन के दोस्त जॉयदीप को जीवन के कठिन दौर में साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद दिया.

अस्पताल से निकलने के बाद गांगुली ने मीडिया से भी बात की. उन्होंने कहा, 'हम अपनी जान बचाने के लिए अस्पताल आते हैं. यह सच साबित हुआ. मैं वुडलैंड्स अस्पताल और उत्कृष्ट देखभाल के लिए सभी डॉक्टरों को धन्यवाद देता हूं. मैं बिल्कुल ठीक हूं. उम्मीद है कि जल्द ही वापसी करूंगा.'

गांगुली ने इंस्टाग्राम पर अपने दोस्त के लिए भावुक संदेश लिखा, 'जॉयदीप मैं तुम्हें 40 साल से जानता हूं. और अब तुम मेरे परिवार के सदस्य से कम नहीं हो. लेकिन तुमने इन 5 दिनों में मेरे लिए जो किया है, मैं उसे जीवनभर याद रखूंगा.'

देखें: आजतक LIVE TV

अस्पताल ने बयान जारी कर कहा कि इलाज कर रहे डॉक्टर दादा के स्वास्थ्य पर पैनी नजर रखेंगे. साथ ही समय-समय पर स्वास्थ्य संबंधी कदम उठाए जाएंगे. हॉस्पिटल की सीईओ और एमडी डॉ. रूपाली बसु ने कहा कि दादा के स्वास्थ्य पर 24 घंटे नजर रखी जाएगी. बसु ने कहा कि 48 साल के दादा का अगला मेडिकल परीक्षण 2-3 हफ्ते बाद होगा.

Advertisement

सौरव गांगुली को बुधवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होना था, लेकिन उनके आग्रह पर एक दिन बाद गुरुवार को हॉस्पिटल से छुट्टी दी गई. उन्हें शनिवार को दिल का हल्का दौरा पड़ने के बाद भर्ती कराया गया था. उसी दिन उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी.

जाने-माने कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. देवी शेट्टी ने मंगलवार को कहा था, 'सौरव गांगुली फिट हैं और अब वह फिर से सामान्य जीवन की ओर लौट सकते हैं, जैसा कि वह पहले थे.'

Advertisement
Advertisement