scorecardresearch
 

IPL में अगले साल से होंगी 10 टीमें, 2 नई टीमों के लिए मई में होगी नीलामी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 2022 से 10 टीमें भाग लेंगी, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आगामी सत्र (2021) के अंतिम चरण के दौरान मई के महीने में नीलामी करने का फैसला किया है.

Advertisement
X
The Indian Premier League (IPL) will be a 10-team affair from 2022.
The Indian Premier League (IPL) will be a 10-team affair from 2022.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडियन प्रीमियर लीग में 2022 से 10 टीमें भाग लेंगी
  • दो नई टीमों के लिए मई में नीलामी करने का फैसला किया गया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 2022 से 10 टीमें भाग लेंगी, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आगामी सत्र (2021) के अंतिम चरण के दौरान मई के महीने में नीलामी करने का फैसला किया है.

अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह सहित बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों ने शनिवार को साल की शुरुआत में आईपीएल संचालन समिति द्वारा अनुमोदित विभिन्न नीतिगत निर्णयों पर विचार के लिए शनिवार को एक बैठक की.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘अगले साल से आईपीएल में 10 टीमें होंगी और इस वर्ष मई के महीने तक नई फ्रेंचाइजी की बोली प्रक्रिया और इस से जुड़ी विभिन्न चीजों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा.’

उन्होंने कहा, ‘एक बार टीमें तय हो जाएंगी तो वे अपना परिचालन कार्य शुरू कर सकती हैं, जिसमें काफी समय लगता है.’

Advertisement
Advertisement