scorecardresearch
 

बटलर ने माना- IPL से होने वाले फायदे की अनदेखी नहीं कर सकता

इंग्लैंड के क्रिकेटर जोस बटलर ने स्वीकार किया कि आईपीएल अनुबंध से होने वाले आर्थिक फायदे की अनदेखी नहीं की जा सकती, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि ईसीबी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए उन्हें आईपीएल से बाहर रहने को कभी नहीं कहा.

Advertisement
X
Jos Buttler (@BCCI)
Jos Buttler (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बटलर भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद स्वदेश लौट गए थे
  • वह अब सीमित ओवरों की सीरीज के लिए लौटे हैं
  • आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने के बाद ही जाएंगे

इंग्लैंड के क्रिकेटर जोस बटलर ने स्वीकार किया कि आईपीएल (IPL) अनुबंध से होने वाले आर्थिक फायदे की अनदेखी नहीं की जा सकती, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि ईसीबी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए उन्हें आईपीएल से बाहर रहने को कभी नहीं कहा.

बटलर भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद स्वदेश लौट गए थे. वह अब सीमित ओवरों की सीरीज के लिए लौटे हैं और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलने के बाद ही जाएंगे.

ब्रिटिश मीडिया ने दो जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से बाहर रहने की संभावना को लेकर बटलर की काफी आलोचना की है.

बटलर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘मुझ से इस तरह की कोई बात नहीं हुई. दूसरे खिलाड़ियों का मुझे नहीं पता. मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की घोषणा से पहले आईपीएल में भागीदारी का अनुबंध हो गया था.’

बटलर ने हालांकि यह कहा कि आईपीएल से तारीखों का टकराव होने पर कुछ खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट छोड़ सकते हैं.

उन्होंने कहा, ‘हम सभी को आईपीएल के फायदे पता है. यह बड़ा टूर्नामेंट है और इससे काफी कमाई होती है. अनुभव भी मिलता है. शेड्यूल कठिन है और इसमें संतुलन नहीं है, ईसीबी और खिलाड़ी संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे है,’ इंग्लैंड के 12 खिलाड़ी आईपीएल में भाग लेंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement