scorecardresearch
 

टेनिस: वॉकओवर से एरेस्ते बैंक ओपन-500 के फाइनल में पहुंचे मरे

विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने अमेरिका के जॉन इसनेर को मात देकर वियना में जारी एरेस्ते बैंक ओपन-500 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं और दिलचस्प बात यह है कि उन्हें इसके लिए कोई मेहनत भी नहीं करनी पड़ी.

Advertisement
X
एंडी मरे
एंडी मरे

विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने अमेरिका के जॉन इसनेर को मात देकर वियना में जारी एरेस्ते बैंक ओपन-500 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं और दिलचस्प बात यह है कि उन्हें इसके लिए कोई मेहनत भी नहीं करनी पड़ी. मरे को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में मौजूदा विजेता और स्पेन के टेनिस खिलाड़ी डेविड फेरर से भिड़ना था, लेकिन पैर में चोट के कारण डेविड इस मुकाबले से बाहर हो गए और इस कारण मरे को वॉकओवर मिल गया.

फाइनल में मरे
टूर्नामेंट में वॉकओवर मिलने से ब्रिटेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी अब सीधे फाइनल में पहुंच गए हैं और उनकी खिताबी भिड़ंत फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा से होगा. विश्व की 15वीं वरीयता प्राप्त सोंगा ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में क्रोएशिया के इवो कार्लोविक को 5-7 7-5 7-6 (8-6) से हराकर फाइनल में जगह बनाई.

Advertisement

'फाइनल के लिए तैयार'
मरे ने कहा, 'अब मैं फाइनल की तैयारी कर रहा हूं. सेमीफाइनल मुकाबले के दिन मैंने आराम किया. हालांकि, थोड़ा अभ्यास भी किया. अब देखते हैं कि खिताबी मुकाबले में क्या होता है ?' सोंगी और मरे अब तक 15 बार एक-दूसरे के आमने-सामने आ चुके हैं, जिसमें से 13 बार के मुकाबलों में ब्रिटिश खिलाड़ी ने जीत दर्ज की.

Advertisement
Advertisement