scorecardresearch
 

बायो-बबल में फुटबॉल खेल रहे कोहली... फ्री-किक पर नहीं कर सके गोल- VIDEO

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम 2‌ जून को रवाना होने वाली है. इससे पहले टीम के सभी सदस्य 8 दिनों के कड़े पृथकवास से गुजर रहे हैं. टीम के कप्तान विराट कोहली भी खुद को फिट रखने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
X
Virat Kohli Twitter @imVkohli
Virat Kohli Twitter @imVkohli
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे के लिए 2‌ जून को रवाना होने वाली है
  • टीम के सभी सदस्य 8 दिनों के कड़े पृथकवास से गुजर रहे हैं

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम 2‌ जून को रवाना होने वाली है. इससे पहले टीम के सभी सदस्य मुंबई में 8 दिनों के कड़े पृथकवास से गुजर रहे हैं. टीम के कप्तान विराट कोहली भी खुद को फिट रखने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में विराट ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह फुटबॉल खेलते दिखाई दे रहे हैं. 

विराट ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'एक्सीडेंटल क्रॉसबार चैलेंज. साथ ही विराट ने हंसने वाली इमोजी भी डाली 

इस वीडियो में विराट लॉन्ग रेंज से फ्री-किक लेते दिख रहे हैं. गेंद तेजी से नेट की ओर जाती है, लेकिन जाल में फंसने की बजाए क्रॉस बार से टकराकर दूर निकल जाती है. गोल से चूकने के बाद विराट कोहली अपना चेहरा छिपा लेते हैं. 

विराट कोहली को फुटबॉल से भी गहरा लगाव है. वह इससे पहले भी कोई मौके पर फुटबॉल खेलते दिखाई दे चुके हैं. विराट की इंडियन सुपर लीग (ISL) टीम एफसी गोवा के सह-मालिक भी हैं, जिसमें उनकी 12 फीसदी हिस्सेदारी है. एफसी गोवा ने भी विराट के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'वाह! क्या प्रयास था.

टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर सबसे पहले पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलना है. यह मुकाबला 18-22 जून तक साउथैम्पटन में खेला जाएगा. इसके बाद  भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत नॉटिंघम में 4 अगस्त से होगी. 

Advertisement

दूसरा टेस्ट मैच 12 अगस्त से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से लीड्स और चौथा टेस्ट लंदन के ओवल में 2 सितंबर से होगा. पांचवां और आखिरी मुकाबला मैनचेस्टर में 10 सितंबर से खेला जाएगा.

Advertisement
Advertisement