scorecardresearch
 

विराट के नए लुक का Money Heist कनेक्शन, फैंस बोले- अनुष्का करेंगी कोहली को लॉन्च

विराट कोहली का वायरल हुआ नया लुक देखें तो इसमें वे लंबे बाल, बढ़ी हुई दाढ़ी और आंखों पर चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं. वही अगर इसकी तुलना प्रोफेसर के लुक से की जाए, तो प्रोफेसर के भी लंबे बाल, लंबी दाढ़ी और आंखों पर चश्मा लगा रहता है. विराट इस नए लुक में काफी हद तक प्रोफेसर के जैसे ही नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
अल्वारो मोर्ते-व‍िराट कोहली
अल्वारो मोर्ते-व‍िराट कोहली

नेटफ्ल‍िक्स के पॉपुलर स्पैनिश शो मनी हाईस्ट के फाइनल सीरीज का ऐलान सोमवार को कर दिया गया. इस सीरीज में अल्वारो मोर्ते (Alvaro Morte) ने शो के लीड कैरेक्टर 'द प्रोफेसर' का किरदार निभाया है. एक तरफ शो ने तो खूब पॉपुलैरिटी हास‍िल की, वहीं दूसरी ओर आम जनता से लेकर सेलेब्स तक 'प्रोफेसर' के कायल हो गए. सीरीज के डेट्स के ऐलान के बीच क्रिकेटर विराट कोहली का नया लुक भी सामने आया जो कि प्रोफेसर के जैसे लुक की वजह से वायरल हो रहा है.

विराट कोहली का वायरल हुआ नया लुक देखें तो इसमें वे लंबे बाल, बढ़ी हुई दाढ़ी और आंखों पर चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं. वही अगर इसकी तुलना प्रोफेसर के लुक से की जाए, तो प्रोफेसर के भी लंबे बाल, लंबी दाढ़ी और आंखों पर चश्मा लगा रहता है. विराट इस नए लुक में काफी हद तक प्रोफेसर के जैसे ही नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि फैंस विराट को मनी हाईस्ट सीजन 5 के प्रोफेसर बता रहे हैं. 

ट्व‍िटर पर प्रोफेसर और विराट का लुक काफी वायरल हुआ था. सिर्फ लुक ही नहीं बल्क‍ि कुछ यूजर्स ने तो ये भी कहा कि विराट की पत्नी, एक्ट्रेस-प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा ने मनी हाईस्ट के हिंदी राइट्स की कॉपी खरीद ली है. देखें ट्व‍िटर पर क्या कहा लोगों ने. 

करीना ने दी कुणाल खेमू को बधाई- हैप्पी बर्थडे ब्रदर-इन-लॉ, शेयर की फैमिली फोटो

Advertisement

यूजर्स ने किए ये कमेंट 

एक यूजर ने लिखा- 'अगर विराट कोहली क्रिकेटर नहीं होते तो 'प्रोफेसर' होते'. एक ने लिखा- 'अनुष्का शर्मा विराट कोहली को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाली हैं. उन्होंने मनी हाईस्ट के हिंदी राइट्स की कॉपी खरीद ली है. प्रोफेसर के लुक में विराट कोहली का फर्स्ट लुक'. एक यूजर ने लिखा- 'प्रोफेसर विराट कोहली प्लान कर रहे हैं, #WTCFinal में सेंचुरी पर कैसे कब्जा करें'. एक और यूजर ने लिखा- 'विराट कोहली मनी हाईस्ट के इंड‍ियन वर्जन में प्रोफेसर के किरदार को निभाने के लिए तैयार लगते हैं'. 

शिल्पा शेट्टी की हुई सुपर डांसर 4 में वापसी, सुनील शेट्टी संग दी शानदार परफॉर्मेंस

कब रिलीज होगा मनी हाईस्ट का फाइनल सीरीज 

बता दें मनी हाईस्ट का नया और फाइनल सीजन इस साल रिलीज किया जाएगा. 3 सितंबर को वॉल्यूम 2 और 3 दिसंबर को वॉल्यूम 2 का प्रीमियर होगा. अब तक शो के चार पार्ट्स रिलीज हो चुके हैं. पार्ट 1 और 2 साल 2017 में, पार्ट 3 और 4, साल 2019-2020 में रिलीज किया गया था. नेटफ्ल‍िक्स में मौजूद इस सीरीज को दुनियाभर में बेहद पसंद किया गया है.  

 

Advertisement
Advertisement