युवा ओपनर शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे. गिल का हालिया फॉर्म बेहद खराब रहा है. इसके बावजूद सेलेक्टर्स ने इस सलामी बल्लेबाज पर भरोसा कायम रखा है. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने गिल के खराब फॉर्म को लेकर बड़ी बात कही है. गावस्कर का मानना है कि शुभमन गिल से उम्मीदें बढ़ गई हैं, जिसके चलते उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है.
गावस्कर ने स्टार नेटवर्क से कहा, 'मैं समझता हूं शुभमन गिल पर अचानक से उम्मीदों का दबाव बढ़ गया है. इससे पहले यह अलग था. वह सिर्फ एक युवा और होनहार थे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में अच्छे प्रदर्शन के बाद उनसे उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. शायद इसी वजह से वह स्कोर नहीं कर पा रहे हैं.'
उन्होंने कहा, 'गिल को आराम करने की जरूरत है. वह अभी सिर्फ 21 साल के हैं. इस दौरान विफलताएं भी आएंगी और वह इससे सीखेंगे भी. उन्हें उम्मीदों की परवाह किए बगैर खुलकर खेलना चाहिए. अगर वो अपना स्वाभाविक गेम खेलेंगे, तो रन अपने आप बनेंगे. अच्छा करने के दबाव की वजह से वह लाइन से हटकर रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी वजह से वो आउट हो रहे हैं.'
WTC फाइनल और इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस स्टार खिलाड़ी की हुई वापसी
शुभमन गिल ने भारत के पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था. अपने डेब्यू टेस्ट सीरीज में गिल ने 259 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल रहे थे. उन्होंने मेलबर्न, सिडनी और ब्रिस्बेन में टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई थी. लेकिन उस दौरे के बाद से उनका फॉर्म काफी खराब चल रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में गिल सिर्फ एक ही फिफ्टी जड़ पाए.
हाल में स्थगित हुए आईपीएल के 14वें सीजन में वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. गिल ने सात मैचों में महज 18.85 की औसत से 132 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला. वैसे, पिछले साल आईपीएल में शुभमन गिल का प्रदर्शन अच्छा रहा था. गिल ने आईपीएल-13 में कुल 14 मुकाबलों में 33.84 की औसत से 440 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले थे.