scorecardresearch
 

गांगुली का होगा मेडिकल टेस्ट, रिपोर्ट के बाद स्टेंट लगाने पर होगा फैसला

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली के कई मेडिकल टेस्ट किए जाएंगे, जिसके बाद ही उपचार के अगले कदम के बारे में फैसला लिया जाएगा.

Advertisement
X
BCCI President and former India skipper Sourav Ganguly (Getty)
BCCI President and former India skipper Sourav Ganguly (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीने में बेचैनी की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था
  • कई टेस्ट किए जाएंगे, जिसके बाद आगे के बारे में फैसला लिया जाएगा 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली के कई मेडिकल टेस्ट किए जाएंगे, जिसके बाद ही उपचार के अगले कदम के बारे में फैसला लिया जाएगा. गांगुली का उपचार कर रही पैनल में शामिल एक सीनियर डॉक्टर ने यह जानकारी दी.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान गांगुली को बुधवार को सीने में बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी एंजियोग्राफी किए जाने की संभावना है. डॉक्टर इसके बाद फैसला लेंगे कि दूसरा स्टेंट डालना जरूरी है या नहीं. 

डॉक्टर ने कहा ,‘गांगुली को कल (बुधवार) रात अच्छी नींद आई. उन्होंने सुबह हल्का नाश्ता किया. उनके कई टेस्ट आज (गुरुवार) होने हैं, जिसके बाद आगे के बारे में फैसला लिया जाएगा,’ 

देखें- आजतक LIVE TV 

मशहूर ह्रदय रोग विशेषज्ञ देवी शेट्टी भी शाम को यहां पहुंच सकते हैं. वे टेस्ट रिपोर्ट देखने के बाद गांगुली का उपचार कर रहे डॉक्टरों के साथ बैठक करेंगे.

डॉक्टर ने कहा, ‘एक बार जांच के नतीजे आने पर हम तय करेंगे कि उनकी धमनियों में अवरोध को हटाने के लिए दो स्टेंट डालने हैं या नहीं.’ परिवार के सूत्र के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुबह गांगुली को फोन करके उनका हाल-चाल पूछा. माकपा के वरिष्ठ नेता अशोक भट्टाचार्य भी अस्पताल पहुंचे थे.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement