scorecardresearch
 

संजीता चानू डोपिंग विवाद: मणिपुर के CM ने राठौड़ को लिखा खत

मणिपुर के मुख्यमंत्री ने कहा है कि ऐसा हो सकता है कि भारोत्तोलक के नमूने की पहचान में गलती हुई हो.

Advertisement
X
संजीता चानू
संजीता चानू

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली संजीता चानू के डोपिंग विवाद में केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से हस्तक्षेप करने की अपील की है.

मणिपुर के मुख्यमंत्री ने कहा है कि ऐसा हो सकता है कि भारोत्तोलक के नमूने की पहचान में गलती हुई हो. बता दें कि हाल ही में अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) ने डोप टेस्ट में विफल रहने के बाद गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय महिला भारोत्तोलक संजीता चानू को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया.

आईडब्ल्यूएफ के मुताबिक संजीता चानू को टोप टेस्ट में फेल पाया है. उनके नमूने में एनाबॉलिक स्टेरॉइड टेस्टोस्टेरॉन नाम का ड्रग पाया गया है जो प्रतिबंधित किया जा चुका है. इसी के चलते उन्हें डोपिंग रोधी नियम का उल्लंघन करने पर अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया.

Advertisement

संजीता ने 53 किलोग्राम भार वर्ग में कुल 192 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता था और नया रिकॉर्ड बनाया था. चार साल पहले भी उन्होंने ग्लास्गो में 48 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था.

फेडरेशन ने हालांकि डोप परीक्षण नमूना लेने की तारीख जैसे अन्य विवरण नहीं दिया और कहा, 'आईडब्ल्यूएफ इस मामले के समाप्त होने तक और कोई टिप्पणी नहीं करेगा.'

Advertisement
Advertisement