scorecardresearch
 

क्वींस बेटन में सायना, लक्ष्मण और नारंग ने हिस्सा लिया

भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवान, निशानेबाज गगन नारंग और क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण समेत कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रमंडल खेलों की क्वींस बेटन रिले में शिरकत की.

Advertisement
X

भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवान, निशानेबाज गगन नारंग और क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण समेत कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रमंडल खेलों की क्वींस बेटन रिले में शिरकत की.

दोपहर रायपुर अधिकारियों ने बेटन ग्रहण की और शमशाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर इसे आंध्र प्रदेश ओलंपिक संघ के अधिकारियों को सौंप दिया.

बेटन को इसके बाद पी वी नरसिंहा राव एक्सप्रेसवे से वाहनों के काफिले में यूसुफगुडा में कोटला विजय भास्कर रेड्डी इंडोर स्टेडियम की ओर रवाना किया गया.

आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिंहा इंडोर स्टेडियम में रिले को झंडा देकर रवाना की और तालियों के बीच बेटन को साइना नेहवाल को सौंपा.

सायना ने कहा, ‘अंतत: क्वींस बेटन रिले हैदराबाद में पहुंच गयी. मैं राष्ट्रमंडल खेलों के लिये तैयारी कर रही हूं और मेरे उपर शानदार प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी है. मैं इसमें शानदार प्रदर्शन कर सर्वश्रेष्ठ करने की उम्मीद कर रही हूं.’

रिले के दौरान लक्ष्मण और नारंग ने बेटन एक दूसरे को सौंपी.

Advertisement
Advertisement