दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों की क्वीन्स बेटन सिक्किम में दो घंटे तक ‘गायब’ रहने के बाद आज दार्जिलिंग पहुंच गयी.
सिक्किम पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह रांगपो चैक पोस्ट पर एक समारोह के बाद बेटन को पश्चिम बंगाल के अधिकारियों को सौंपा गया.
इससे पहले कल तब दो घंटे तक हंगामा मच गया जब गंगटोक से नाथुला सीमा के रास्ते पर दो घंटे के लिये बेटन का पता नहीं चला.
बेटन कल दोपहर कुपुप गोल्फ कोर्स पहुंची थी जब दिल्ली के बेटन निदेशक कर्नल कुलदीप सिंह और उनके छह अन्य साथी दूसरे अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को बताये बिना बेटन को लेकर बाबा मंदिर के पास सनसाइन प्वाइंट पहुंच गये.
किसी को यह पता नहीं चला कि बेटन कहां है और जब पता चला कि सिंह उसे सनसाइन प्वाइंट पर लेकर गये हैं तो उन्हें वापस आने के लिये कहा गया . आखिर मे पौने तीन बजे बेटन को थेगु लाकर सिक्किम ओलंपिक संघ को सौंपा गया.
सिक्किम बेटन नोडल अधिकारी एच क कार्की ने पीटीआई से कहा, ‘‘जो कुछ हुआ वह कार्यक्रम का हिस्सा नहीं था. ’’ सिंह हालांकि खुद ही अपने बचाव में उतर आये. उन्होंने कहा कि वह गांववासियों के सामने बेटन प्रदर्शित करने के लिये गये थे क्योंकि इसका वास्ता लोगों से है.