scorecardresearch
 

मतभेदों के कारण नहीं हो सका बेटन रिले रूट पर फैसला

राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति और दिल्ली पुलिस के बीच गंभीर मतभेदों के कारण क्वींस बेटन रिले का राजधानी में रूट पर फैसला नहीं हो सका और इसका निर्णय फिर टल गया.

Advertisement
X

राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति और दिल्ली पुलिस के बीच गंभीर मतभेदों के कारण क्वींस बेटन रिले का राजधानी में रूट पर फैसला नहीं हो सका और इसका निर्णय फिर टल गया.

उप राज्यपाल तेजिंदर खन्ना की अगुवाई में उच्च स्तरीय बैठक में रूट तय करने में असफल रहने के बाद उन्होंने आयोजन समिति को फिर से पुलिस से सामंजस्य बिठाकर काम करने के लिये कहा है.

इस बैठक में हिस्सा लेने वाले एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि बैठक ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री जयपाल रेडडी की अगुवाई वाले मंत्रियों का समूह पर आयोजन समिति द्वारा सौंपे गये नये प्रस्ताव के अंतर्गत रूट पर अंतिम फैसला लेने के लिये छोड़ दिया है.

Advertisement
Advertisement