राष्ट्रमंडल खेल दिल्ली 2010 की क्वींस बेटन रिले का वाराणसी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान जुटे सैकड़ों लोगों ने पुष्प वर्षा व हर हर महादेव के पारम्परिक उद्घोष के बीच बेटन का भव्य स्वागत किया गया.
उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ के महासचिव आनदेश्वर पाण्डेय सड़क मार्क से शाम लगभग 4:45 बजे रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री घाट :बलुआ घाट: पहुंचे. वहां से 11 नौकाओं के काफिले के साथ क्वींस बेटन लगभग 5:30 बजे दशाश्वमेघ घाट पहुंची. 34वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर व 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर के जवान भी बेटन रिले के साथ नौकाओं पर सवार थे.
दशाश्वमेध घाट पर आनदेश्वर पाण्डेय ने जिलाधिकारी रविनछ्र व पुलिस उप महानिरीक्षक डी के ठाकुर को बेटन सौंपी जिन्होंने इसे भारतीय हाकी टीम के पूर्व कप्तान व ओलंपियन मोहम्मद शाहिद को दी. इस अवसर पर पद्म भूषण उप शास्त्रिय गायक छन्नू लाल मिश्र सहित भिन्न क्षेत्रों की नामी गिरामी हस्तियां मौजूद थी. घाट पर गंगा पूजन के बाद बेटन रिले गोदौलिया लक्सा रथयात्रा सिगरा होते हुए लगभग 30 मिनट का सफर तय कर सिगरा स्टेडियम पहुंची.
रिले के पूरे रास्ते में स्कूली बच्चे व आमजन ने बेटन का जोरदार स्वागत किया. सिगरा स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. क्वींस बेटन रिले कल सुबह सड़क मार्ग से चंदौली के रास्ते बिहार ले जायी जायेगी.