ऐसा लगता है कि सचिन तेंदुलकर को रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी पसंद आ गई है. उन्होंने खुलकर इस बारे में कुछ तो नहीं कहा पर अपने एक ट्वीट के जरिए क्रिकेट से दूर नई जिंदगी को खूबसूरत बताया.
दरअसल, आज सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैकस कैलिस को ट्वीट के जरिए संन्यास लेने पर बधाई दी. इस मौके पर कुछ ऐसा लिख दिया जिससे रिटायरमेंट की बाद की जिंदगी के बारे में सचिन क्या सोचते हैं, ये पता चलता है.
सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'जैक कैलिस, आपको शानदार करियर पर बधाई. आपने हमेशा अच्छे खेल भावना का परिचय दिया. आपके खिलाफ खेलना मजेदार रहा. जैक आप वाकई में चैंपियन हैं. रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी इतनी भी बुरी नहीं.'
कुछ महीनों की ही तो बात हैं जब सचिन ने क्रिकेट को अलविदा कहा था. इस मौके पर सचिन ने कहा था कि क्रिकेट के बिना उनकी जिंदगी कैसी होगी इसके बारे में कभी नहीं सोचा. पर इस ट्वीट को पढ़कर तो यही लगता है कि सचिन अपनी इस नई जिंदगी को पसंद करने लगे हैं.
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर जैक कैलिस ने सोमवार को डरबन में मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.