scorecardresearch
 

तेंदुलकर और पोंटिंग से बेहतर रही कैलिस की 'क्लासिक' विदाई

टेस्ट क्रिकेट से जैक कैलिस की 'क्लासिक' विदाई मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग से बेहतर रही. इन दोनों दिग्गजों ने भी अपनी खराब फॉर्म से तंग आकर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था.

Advertisement
X
जैक कैलिस
जैक कैलिस

टेस्ट क्रिकेट से जैक कैलिस की 'क्लासिक' विदाई मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग से बेहतर रही. इन दोनों दिग्गजों ने भी अपनी खराब फॉर्म से तंग आकर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था. लेकिन शतक के साथ विदाई न तेंदुलकर को नसीब हुई न ही पोंटिंग को. लेकिन इस मामले में कैलिस लकी रहे और अपने करियर के आखिरी टेस्ट में शानदार सेंचुरी जड़ी. सोमवार को किंग्समीड मैदान पर भारत पर दक्षिण अफ्रीका की 10 विकेट से जीत के साथ कैलिस ने अपने 18 साल के टेस्ट करियर का समापन किया. कैलिस ने टेस्ट मैचों में 13,289 रन बनाने के अलावा 200 कैच और 292 विकेट लिए हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में कैलिस तीसरे पायदान पर हैं. कैलिस से अधिक रन सिर्फ रिकी पोंटिंग (13,378) और सचिन तेंदुलकर (15,921) ने बनाए हैं. शतकों की दौड़ में भी कैलिस (45) दूसरे नंबर पर हैं.

उनसे अधिक शतक सिर्फ सचिन (51) ने लगाए है. पोंटिंग के नाम 41 शतक हैं. इसके अलावा कोई और खिलाड़ी 40 शतकों से अधिक नहीं बना सका है. कैलिस ने भारत के खिलाफ डरबन टेस्ट के चौथे दिन रविवार को 115 रनों की पारी के साथ भारत के राहुल द्रविड़ को सर्वाधिक रनों की दौड़ में पीछे छोड़ दिया था. द्रविड़ के नाम 13,228 रन हैं.

कैलिस ने अब तक 55.37 के औसत से रन बनाए हैं, जो 10 हजारी क्लब में शामिल खिलाड़ियों में सेकेंड बेस्ट है. श्रीलंका के कुमार संगकारा (56.98) ने ही उनसे बेहतर औसत के साथ रन बटोरे हैं. कैलिस ने खराब फॉर्म से तंग आकर टेस्ट मैचों से संन्यास का फैसला किया था.

वह बीते तीन टेस्ट मैचों में 5, 0, 7, 0, 34 रनों की पारियां खेल सके थे, लेकिन अब कैलिस ने शतक के साथ अपने विदाई टेस्ट को यादगार बना दिया है और सिर ऊंचा करके टेस्ट मैचों को अलविदा कह रहे हैं.

Advertisement

एक साल से भी अधिक समय के बाद कैलिस के बल्ले से शतक निकला है. रविवार से पहले कैलिस ने 9 नवंबर, 2012 में ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 147 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद की 16 पारियों में कैलिस सिर्फ तीन अर्धशतक लगा सके थे.

पाकिस्तान के साथ खेली गई चार मैचों और फिर भारत के साथ जोहांसबर्ग में खेले गए पहले टेस्ट में बुरी तरह नाकाम रहने के बाद कैलिस ने कहा था कि डरबन टेस्ट उनके करियर का अंतिम टेस्ट मैच होगा.

कैलिस ने टेस्ट से संन्यास के बाद वनडे और टी-20 मैचों में खेलते रहने का फैसला किया है. वह 2015 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं. टी-20 वर्ल्ड कप के लिए उनका चयन सम्भावितों में नहीं हुआ लेकिन वनडे वर्ल्ड कप के लिए उन्हें टीम में जगह मिलने की पूरी संभावना है.

Advertisement
Advertisement