scorecardresearch
 

लगातार चौथे साल दुनिया का सबसे मूल्यवान खेल क्लब बना रियाल मैड्रिड

भले ही रियाल मैड्रिड लगातार दो सालों से स्पैनिश ला-लीगा जीतने में नाकाम रही हो लेकिन इससे उसकी ब्रांड वैल्यू पर कोई असर नहीं पड़ा है. जी हां फोर्ब्स मैगजीन की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रियाल मैड्रिड लगातार चौथे साल दुनिया का सबसे मूल्यवान खेल क्लब है.

Advertisement
X
रियाल मैड्रिड की टीम (फाइल फोटो)
रियाल मैड्रिड की टीम (फाइल फोटो)

भले ही रियाल मैड्रिड लगातार दो सालों से स्पैनिश ला-लीगा जीतने में नाकाम रही हो लेकिन इससे उसकी ब्रांड वैल्यू पर कोई असर नहीं पड़ा है. जी हां फोर्ब्स मैगजीन की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रियाल मैड्रिड लगातार चौथे साल दुनिया का सबसे मूल्यवान खेल क्लब है.

लगातार चौथे साल टॉप पर रहा रियाल
स्पेन का अग्रणी फुटबाल क्लब रियाल मैड्रिड लगातार चौथे साल दुनिया का सबसे मूल्यवान खेल क्लब बना हुआ है. फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक दुनिया के सबसे मूल्यवान खेल क्लबों में रियाल ने पहला स्थान हासिल किया है. फोर्ब्स ने रियाल की कीमत 32.6 अरब डॉलर आंकी है.

दूसरे से खिसककर चौथे स्थान पर पहुंचा बार्सिलोना
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर अमेरिकी फुटबाल क्लब डलास काउब्वाएज और बेसबाल टीम न्यूयार्क यैंकीज हैं. इन दोनों क्लबों की कीमत 32 अरब डॉलर है. स्पैनिश लीग में रियाल का चिर-प्रतिद्वंद्वी क्लब एफसी बार्सिलोना इस लिस्ट में दूसरे स्थान से खिसककर चौथे स्थान पर पहुंच गया है. इस क्लब की कीमत 31.6 अरब डॉलर आंकी गई है. शीर्ष-10 में एनबीए की दो टीमें- लॉस एंजेलिस लेकर्स (छठा) और न्यूयार्क येंकीज (आठवां) हैं.

Advertisement
Advertisement