scorecardresearch
 

भारतीय मूल का विदेशी टैलेंट तलाश रहा भारतीय फुटबॉल महासंघ

भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) भारतीय मूल के ऐसे फुटबॉलरों की लिस्ट बनाने पर काम कर रहा है जिन्हें भारतीय राष्ट्रीय टीम से खेलने के लिए राजी किया जा सकता है. लेकिन इसमें पेच यह है कि इसके लिए सरकार की मंजूरी की आवश्यकता है.

Advertisement
X
AIFF लोगो
AIFF लोगो

भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) भारतीय मूल के ऐसे फुटबॉलरों की लिस्ट बनाने पर काम कर रहा है जिन्हें भारतीय राष्ट्रीय टीम से खेलने के लिए राजी किया जा सकता है. लेकिन इसमें पेच यह है कि इसके लिए सरकार की मंजूरी की आवश्यकता है.

इस लिस्ट में प्रमुख है इंग्लिश प्रीमियर लीग में खेल चुके माइकल चोपड़ा , फर्डजेल नरसिंह, रिक्की बैंस, अमन वर्मा डिएगो बिसेसर और मलविंद बेन्निंग. ये सभी खिलाड़ी अभी यूरोप की शीर्ष लीगों में खेल रहे हैं. इनके अलावा AIFF की निगाहें छोटे इंग्लिश और अमेरिकी क्लबों के लिए खेल रहे भारतीय मूल के खिलाड़ियों पर भी हैं.

AIFF के एक पदाधिकारी के मुताबिक, 'अगर सरकार इन खिलाड़ियों को पर्सन ऑफ इंडियन ओरिजिन (PIO) कार्ड दे तो हम इन्हें भारत के लिए खेलने पर राजी करने का प्रयास कर सकते हैं. अधिकारी के मुताबिक, ये खिलाड़ी अभी जिस देश में रह रहे हैं, उनसे वहां की नागरिकता छोड़कर यहां आने के लिए कहना ज्यादती होगी.'

भारत सरकार के मौजूदा नियमों के मुताबिक भारतीय राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने के लिए खिलाड़ी के पास भारतीय पासपोर्ट होना जरूरी है. राष्ट्रीय टीम की लगातार हार से बेजार AIFF ने अब इस मुद्दे पर खेल मंत्रालय से बात करने का मन बना लिया है. आपको बता दें कि AIFF पहले भी ऐसी कोशिशें कर चुका है लेकिन खेल मंत्रालय की तरफ से मंजूरी ना मिलने के कारण ये योजना अधर में लटकी हुई है. भारतीय टीम के मौजूदा कोच स्टीफन कांस्टैंटाइन भी AIFF की इस योजना के प्रबल पक्षधर हैं.

Advertisement
Advertisement