क्रिकेटरों के बाद अब भारत में कुछ युवा फुटबॉलरों के भी अच्छे दिन आने वाले हैं. दिल्ली फुटबॉल संघ (डीएसए), यंग ब्वॉयज फुटबॉल क्लब और यूनाइटेड फुटबॉल सोसाइटी साथ मिलकर युवा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लिए स्पेन भेजने की तैयारी कर रहे हैं.
डीएसए के मुताबिक, अंडर-13, अंडर-15 और अंडर-18 एज ग्रुप के लिए 20-21 जून को अंबेडकर स्टेडियम दिल्ली में दो दिवसीय चयन शिविर और फुटबॉल उत्सव का आयोजन किया गया है. इस शिविर से चुने जाने वाले खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय कोचिंग और अन्य सुविधाओं के लिए स्पेन की राजधानी मैड्रिड भेजा जाएगा.
इनपुट: भाषा