scorecardresearch
 

ISL: एटलेटिको डि कोलकाता से जुड़े दो और स्पैनिश फुटबॉलर

फुटबॉल आईएसएल की मौजूदा चैंपियन एटलेटिको डि कोलकाता ने इस सत्र के लिए दो स्पैनिश प्लेयर्स को अपने साथ जोड़ा है.

Advertisement
X
एटलेटिको डि कोलकाता की टीम (फाइल फोटो)
एटलेटिको डि कोलकाता की टीम (फाइल फोटो)

फुटबॉल आईएसएल की मौजूदा चैंपियन एटलेटिको डि कोलकाता ने इस सत्र के लिए दो स्पैनिश प्लेयर्स को अपने साथ जोड़ा है.

एटीके के साथ जुड़े खिलाड़ियों में लेफ्टविंगर जेमी गैविलान मार्टिनेज जो कि ग्रीक लीग में प्लैटानिस एफसी के लिए खेलते थे और डिफेंडर जोस लुइस एस्पिनोसा एटलेटिको डि मैड्रिड की एकेडमी से हैं.

एटलेटिको डि कोलकाता ने इससे पहले कनाडा के स्ट्राइकर और आईएसएल के पिछले सीजन में केरला ब्लास्टर्स के लिए खेले इयॉन एडवर्ड ह्यूम को अपने साथ जोड़ा था. जबकि जोस मिगुअल गोंजालेज रे जो कि जोसेमी के नाम से जाने जाते हैं, बोर्जा फर्नांडीज और ऑफेन्त्से नाटो को इस सत्र के लिए रिटेन किया है.

(इनपुट: भाषा)

Advertisement
Advertisement