scorecardresearch
 

प्रो-कबड्डी: टाइटंस की हार की हैट्रिक, अब बेंगलुरू ने दी शिकस्त

नई टीम हरियाणा स्टीलर्स को रविवार को अपने पहले मैच में एक अंक के मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा है.

Advertisement
X
बंगलुरु बुल्स और तेलुगू टाइटंस का मुकाबला
बंगलुरु बुल्स और तेलुगू टाइटंस का मुकाबला

प्रो-कबड्डी लीग में बेंगलुरु बुल्स को पहली जीत मिली है. तेलुगू टाइटंस को मात देकर बेंगलुरु ने यह जीत दर्ज की. राहुल चौधरी की कप्तानी में टाइटंस को इस सीजन में तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा. नए कप्तान रोहित कुमार के साथ कबड्डी लीग सीजन-5 का आगाज करने उतरी बेंगलुरु ने अपने पहले मैच में टाइटंस को 31-21 से मात देकर इस सीजन में अच्छी शुरुआत की.

तेलुगू टाइटंस तेलुगू टाइटंस को पहले मैच में नई टीम तमिल थलाइवाज और दूसरे मैच में मौजूदा चैंपियन पटना पाइरेट्स से हार का सामना करना पड़ा था. लगातार 3 हार के साथ टाइटंस के सामने अब साख बचाने की चुनौती है.

उधर, नई टीम हरियाणा स्टीलर्स को रविवार को अपने पहले मैच में एक अंक के मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा. गाचीबावली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में यू मुंबा ने उसे बेहद रोचक मुकाबले में 29-28 से हराया. मुंबा की जीत में उसके कप्तान अनूप कुमार का अहम योगदान रहा. छह अंक हासिल करने के साथ ही उन्होंने अहम समय पर अपने अनुभव का बेहतरीन इस्तेमाल.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement