पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने निकाह करने का इतना जश्न मनाया कि मुश्किलों में घिर गए. इस गेंदबाज के खिलाफ विवाह संबंधी कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. रियाज ने बीते शनिवार को शादी की थी.
लाहौर प्रशासन के अधिकारियों की ओर से गुरुवार को उनके घर पर छापा मारा गया. इसके बाद उन्हें आरोपी बनाया गया. पंजाब में पिछले महीने कानून बना है, जिसके मुताबिक रात 10 बजे के बाद तक शादी के जश्न और एक से अधिक पकवान परोसने पर रोक होगी.
लाहौर में इस इस कानून की चौतरफा निंदा की गई है. रियाज के पिता सिकंदर ने कहा कि उनके बेटे को 9 दिसंबर तक के लिए जमानत मिल गई.