scorecardresearch
 

'बोतलबाजी' पर ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन ने माना गलती हुई

कटक में टी20 मैच के दौरान मैदान पर दर्शकों द्वारा बोतलों की बौछार पर आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड के रिपोर्ट के बाद ओडिशा क्रिकेट एसोशिएशन (OCA) ने भी अपना जवाब बीसीसीआई को दे दिया है.

Advertisement
X

कटक में टी20 मैच के दौरान मैदान पर दर्शकों द्वारा बोतलों की बौछार पर आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड के रिपोर्ट के बाद ओडिशा क्रिकेट एसोशिएशन (OCA) ने भी अपना जवाब बीसीसीआई को दे दिया है. OCA ने माना है कि दर्शकों को मैदान पर बोतल ले जाने की अनुमति देकर गलती हुई . हालांकि OCA ने अपने बचाव में कहा कि गर्मी की वजह से उन्होंने अनुमति दी थी.

गौरतलब है कि कटक में दूसरे टी20 मैच के दौरान टीम इंडिया की हार देखते हुए दर्शक उग्र हो गए और मैदान बोतल फेंकना शुरू कर दिया. जिस कारण खेल को दो बार रोकना पड़ा था. इस मुद्दे पर आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने अपनी रिपोर्ट में साफ शब्दों में कहा था कि स्टेडियम प्रशासन भीड़ नियंत्रित करने में नाकाम रहा है. जिसके बाद बीसीसीआई ने इस पर ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन से जवाब मांगा था.

ब्रॉड ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अगर स्टेडियम सुरक्षा इंतजाम मुहैया कराने में असमर्थ है तो यहां पर आगे से मैच ना कराए जाएं तो ही बेहतर है. हालांकि रिपोर्ट महज एक एडवाइजरी है. स्टेडियम प्रशासन के खिलाफ एक्शन लेना बीसीसीआई पर निर्भर करता है.

Advertisement
Advertisement