इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अपनी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर घोषित कर दी है. इंडियन फैन्स के लिए बुरी खबर ये है कि 2013 में जहां तीन भारतीय खिलाड़ियों को इस टीम में जगह मिली थी वहीं इस बार एक भी इंडियन क्रिकेटर इसमें जगह नहीं बना सका. क्या हिंदुस्तान में टेस्ट क्रिकेट का वजूद रह पाएगा?
आईसीसी की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में पिछले साल चेतेश्वर पुजारा, एमएस धोनी और आर. अश्विन को शामिल किया गया था, लेकिन इस बार इंग्लैंड में फ्लॉप शो के बाद कोई भी भारतीय खिलाड़ी इसमें शामिल नहीं हो पाया. टेस्ट क्रिकेट की रैंकिंग में भी टीम इंडिया टॉप फाइव से बाहर होकर छठे पायदान पर है.
इस 12 सदस्यीय टीम में सबसे ज्यादा खिलाड़ी न्यूजीलैंड और श्रीलंका के हैं. दोनों ही टीमों के तीन-तीन खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल हैं. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के दो-दो क्रिकेटर इस टीम में लिए गए हैं.
ICC की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर
डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया), केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड), कुमार संगकारा (श्रीलंका), एबी डीविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), जोए रूट (इंग्लैंड), एंजलो मैथ्यूज (श्रीलंका) (कप्तान), मिशेल जॉनसन (ऑस्ट्रेलिया), स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड), डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका), रंगना हेराथ (श्रीलंका), टिम साउदी (न्यूजीलैंड), रोस टेलर (न्यूजीलैंड).