लिवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया है. चेल्सी ने जैसे ही मैनचेस्टर सिटी को हराया लिवरपूल का 30 साल से चला आ रहा खिताबी सूखा खत्म हो गया. लिवरपूल ने आखिरी बार 1989-90 में प्रीमियर लीग का खिताब जीता था. दरअसल, लिवरपूल के खिलाड़ियों ने मैदान पर कदम भी नहीं रखा. उसने चेल्सी की दूसरे नंबर पर काबिज मैनचेस्टर सिटी पर 2-1 से जीत से अपना खिताब सुरक्षित किया.
लिवरपूल का यह 19वां इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब है. सर्वाधिक खिताब जीतने की बात करें, तो वह दूसरे स्थान पर है. मैनचेस्टर यूनाइटेड ने सर्वाधिक 20 बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया है.
Champions of England 🏆
Champions of Europe 🏆
Champions of the World 🏆 pic.twitter.com/IW0Cuj4qCE
— Liverpool FC (Premier League Champions 🏆) (@LFC) June 25, 2020
लिवरपूल की इस कामयाबी का श्रेय मैनेजर जर्गेन क्लॉप को दिया जा रहा है. उनकी अगुवाई में टीम पिछले साल फाइनल में पहुंची थी. इस जीत के बाद उसके प्रशंसक इतने उत्साहित हो गए कि कोरोना काल में नियमों का ध्यान नहीं रखा. फैंस ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया.
7 – Liverpool have won the @premierleague title with seven games still left to play – this is the earliest title victory in English top-flight history in terms of remaining matches when crowned champions. Romped. pic.twitter.com/q3KUSEJJJy
— OptaJoe (@OptaJoe) June 25, 2020
लिवरपूल ने 7 मैच शेष रहते ही खिताब पर कब्जा कर लिया. इतनी जल्दी खिताब सुनिश्चित करने का यह रिकॉर्ड है. इससे पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 1907-08 में 5 मैच बाकी रहते खिताब पर कब्जा किया था.
There fireworks, flares and songs of joy at Anfield last night as Liverpool were crowned the Premier League champions pic.twitter.com/INzkzvNs7u
— Liverpool FC News (@LivEchoLFC) June 26, 2020
लिवरपूल ने अब तक 31 मैचों में 86 अंक हासिल किए हैं. मैनचेस्टर सिटी इतने ही मैचों में 63 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. दोनों में 23 अंकों का फर्क है. यानी सिटी बाकी बचे सात दौर के मैचों में लिवरपूल की बराबरी तक नहीं पहुंच पाएगा. चेल्सी के 54 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर काबिज लिस्टर सिटी से एक अंक पीछे और पांचवें नंबर के मैनचेस्टर यूनाइटेड से पांच अंक आगे है.
लिवरपूल ने ऐसे समय में यह खिताब जीता, जब कोरोना वायरस के कारण लीग लगभग तीन महीने तक ठप रही और इसके बाद मैचों का आयोजन खाली स्टेडियम में किया जा रहा है. लिवरपूल के मैनेजर जर्गेन क्लॉप ने कहा, ‘यह बहुत बड़ा क्षण है. मैं बेहद खुश हूं.’
Us right now 🤩 pic.twitter.com/ePxoXbvw30
— Liverpool FC (Premier League Champions 🏆) (@LFC) June 25, 2020
स्टैमफोर्ड ब्रिज पर जब अंतिम सीटी बजी तो कुछ दर्जन दर्शक ही स्टेडियम के बाहर खड़े थे. लेकिन जल्द ही यह संख्या सैकड़ा पार कर गई तथा उन्होंने आतिशबाजी करके लिवरपूल की जीत का जश्न मनाया.